गया: शहर में अंतर राष्ट्रीय स्टेडियम सह स्पोर्ट्स एकेडमी की मांग करने वालों में अब राजनेता भी शामिल हो गये हैं. इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम सह स्पोर्ट्स एकेडमी बनाओ संघर्ष समिति बनायी गयी है.
इस समित के संरक्षक की भूमिका में पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह व संयोजक कांग्रेस नेता प्रो विजय कुमार मिठु हैं. समिति ने मंगलवार को राज्यपाल डीवाइ पटेल के नाम पत्र जारी कर स्टेडियम बनवाने की मांग की है. राज्यपाल के नाम लिखे पत्र में नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया में सिक्स लेन पुल के शिलान्यास के मौके पर भुसुंडा में स्पोर्ट्स एकेडमी सह स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने अपनी घोषणा पर अमल नहीं किया.
राजगीर में स्टेडियम निर्माण की मंजूरी दे दी. इससे गया के लोगों को काफी निराशा हुई. नेताओं ने राज्यपाल से शहर में खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम बनवाने की मांग की.