बोधगया : 29 मार्च को बोधगया नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह की कुरसी बचेगी या जायेगी, यह भविष्य के गर्त में छिपा है. 29 मार्च को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में होनेवाली बैठक में नगर पंचायत के सदस्य उनके भाग्य का फैसला लेंगे. हालांकि शनिवार की शाम तक नगर पंचायत के 19 सदस्यों में सिर्फ 13 सदस्यों ने ही 29 को होनेवाली बैठक से संंबंधित नोटिस को रिसीव किया.
छह एेसे सदस्य भी हैं, जो बैठक से संबंधित नोटिस को रिसीव करने में आनाकानी कर रहे हैं. कर्मचारियों ने संबंधित नोटिस को उनके दीवार पर चिपकाने की कोशिश की, तो सदस्यों व उनके समर्थकों ने मना कर दिया.
अपनी मौजूदगी में नोटिस चिपकायेंगे कार्यपालक पदाधिकारी : नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि अध्यक्ष प्रीति सिंह के विरुद्ध आये अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में बहस व वोटिंग को लेकर वार्ड सदस्य मनोरमा देवी व 10 अन्य सदस्यों के द्वारा 29 मार्च को बैठक निर्धारित की गयी है. सोमवार को वह खुद अपनी मौजूदगी में नोटिस रिसीव नहीं करनेवाले वार्ड सदस्यों के घरों की दीवार पर नोटिस चिपकायेंगे.
उपाध्यक्ष के मामले पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं : कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के विरुद्ध आये अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में बहस व वोटिंग की तिथि तय करने को लेकर शनिवार तक नगर पंचायत के सदस्यों ने आवेदन नहीं दिया. उपाध्यक्ष के मामले पर बहस व वोटिंग से संबंधित बैठक कब होगी, इस पर संशय बरकरार है.