गया/बोधगया : हरियाणा पुलिस ने बोधगया पुलिस की मदद से रविवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मोहम्मद शहादत को गिरफ्तार किया. हरियाणा के कुरुक्षेत्र से डाबर कंपनी का सामान लदा ट्रक गायब करने और बेचने के मामले में शहादत पकड़ा गया है.
पकड़ा गया मोहम्मद शहादत कोतवाली थाना क्षेत्र के डा वजीरअली रोड का निवासी है. हरियाणा पुलिस ने शहादत को सिविल लाइंस थाना पुलिस को सौंप दिया है और अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि मोहम्मद शहादत को हरियाणा पुलिस ने पकड़ा है. इसके विरुद्ध चोरी का सामान खरीदने का आरोप है. सोमवार को हरियाणा पुलिस शहादत को गया कोर्ट में पेश करेगी और हरियाणा ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की पेशकश करेगी.
बोधगया व रामपुर में भी छापेमारी
हरियाणा पुलिस ने बोधगया के त्रिराज कोल्ड स्टोरेज और व रामपुर थाना क्षेत्र के अशोक नगर स्थित गांगो बिगहा मुहल्ले में छापेमारी की. डाबर कंपनी का सामान चोरी होने के मामला में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कुरुक्षेत्र पुलिस ने बाराचट्टी के काहूदाग के संतोष यादव को हिरासत में लिया था. संतोष की निशानदेही पर हरियाणा पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.