उनके निर्देश पर ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को सूचना केंद्र खोले जाने से संबंधित स्थान एयरपोर्ट परिसर के अंदर मुहैया कराया. अब गया एयरपोर्ट पर आनेवाले हर सैलानी को पर्यटन से संंबंधित हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि पर्यटन के दृष्टिकोण से गया व बोधगया काफी महत्वपूर्ण है. यहां सालों भर देश-दुनिया से लोग आते रहते हैं. पर्यटकों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय गंभीर है.
Advertisement
सूचना केंद्र : सैलानियों को होगी सहूलियत
बोधगया: गया एयरपोर्ट पर उतरनेवाले यात्रियों व पर्यटकों को हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने बुधवार को एयरपोर्ट परिसर में एक सूचना केंद्र का शुभारंभ किया. इसका उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय, पटना के डायरेक्टर आरके भाटी व गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार ने किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर […]
बोधगया: गया एयरपोर्ट पर उतरनेवाले यात्रियों व पर्यटकों को हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने बुधवार को एयरपोर्ट परिसर में एक सूचना केंद्र का शुभारंभ किया. इसका उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय, पटना के डायरेक्टर आरके भाटी व गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार ने किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर उतरनेवाले सैलानियों का अधिकारियों ने फूल देकर स्वागत किया और केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के द्वारा शुरू किये गये सूचना केंद्र के बारे में जानकारी दी.
धरातल पर उतरी केंद्रीय पर्यटन सचिव की घोषणा : केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय (पटना) के डायरेक्टर आरके भाटी ने बताया कि फरवरी महीने में दो दिवसीय दौरे पर बोधगया आये केंद्रीय पर्यटन सचिव विनोद जुत्शी व संयुक्त सचिव डॉ प्रीति श्रीवास्तव ने एयरपोर्ट पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से एक सूचना केंद्र खोलने की घोषणा की थी.
बढ़ेगी गया एयरपोर्ट की रौनक : आरके भाटी ने बताया कि पर्यटकों के आगमन को लेकर गया एयरपोर्ट काफी महत्वपूर्ण है. अब योजना बनायी जा रही है कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा अतुल्य भारत से संबंधित बैनर व पोस्टरों से गया एयरपोर्ट की रौनकता बढ़ायी जायेगी. एयरपोर्ट परिसर में कई स्थानों पर गया, बोधगया सहित देश के अन्य इलाकों में स्थित पर्यटक क्षेत्र से संबंधित बैनर-पोस्टर लगाये जायेंगे. इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के अधिकारी अमित राज, टर्मिनल मैनेजर आशीष कुमार चौबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement