13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

110.96 करोड़ से लगेगी बोली

गया: औरंगाबाद व रोहतास जिलों के बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए टेंडर डालने को लेकर गया शहर स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में गुरुवार की शाम पांच बजे तक गहमागहमी बनी रही. इसमें कोलकाता के पार्क स्ट्रीट की कंपनी टीटीएल माइनेरल्स एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के अलावा पटना की कंपनी चैंपियन ग्रुप ऑफ कंपनी, भोजपुर की कंपनी […]

गया: औरंगाबाद व रोहतास जिलों के बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए टेंडर डालने को लेकर गया शहर स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में गुरुवार की शाम पांच बजे तक गहमागहमी बनी रही. इसमें कोलकाता के पार्क स्ट्रीट की कंपनी टीटीएल माइनेरल्स एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के अलावा पटना की कंपनी चैंपियन ग्रुप ऑफ कंपनी, भोजपुर की कंपनी मेसर्स ब्रॉड संस और रोहतास की कंपनी मेसर्स नकीब अहमद अपना भाग्य आजमा रही है.

शुक्रवार को टेंडर से संबंधित कागजात की जांच होगी व शनिवार को बोली लगायी जायेगी. इस नीलामी में पटना की चैंपियन ग्रुप ऑफ कंपनी दूसरी बार अपना भाग्य आजमा रही है. 2013 में भी औरंगाबाद व रोहतास जिलों के बालू घाटों की बंदोबस्ती इसी कंपनी को मिली थी.

पिछली बार 76.09 करोड़ में हुई थी बंदोबस्ती : 2013 में औरंगाबाद व रोहतास जिलों के बालू घाटों की बंदोबस्ती चैंपियन ग्रुप ऑफ कंपनी ने अप्रैल में नौ माह के लिए 76 करोड़ नौ लाख रुपये में करायी थी. लेकिन, इस बार खनन व भूतत्व विभाग ने बालू घाटों की बंदोबस्ती की बोली 110.96 करोड़ रुपये से शुरू होगी. जानकारी के अनुसार, 20 को कागजात की जांच व 21 को कड़ी सुरक्षा के बीच नीलामी के लिए बोली लगायी जायेगी.

गया जिले में 12 कंपनियों ने डाले टेंडर : गया जिले के बालू घाटों की बंदोबस्ती को लेकर 12 कंपनियां मैदान में हैं. टेंडर समाहरणालय में लिये गये. खनन विभाग के प्रभारी सह वरीय उपसमाहर्ता निशांत कुमार ने बताया कि टेंडर डालने का समय गुरुवार की शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया था. इस दौरान 12 कंपनियों ने बालू घाटों की बंदोबस्ती कराने के लिए अपने-अपने कागजात पेश किये हैं. शुक्रवार को टेंडर से संबंधित कागजात की जांच की जायेगी. इस जांच में जो सफल होंगे, वहीं कंपनी बालू घाटों की बंदोबस्ती की बोली में शामिल होगी. शनिवार को बालू घाटों की बंदोबस्ती की बोली लगायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें