इस लिए हमारे पूर्वजों ने क्या उपलब्धि हासिल की थी इसका बखान करने से बेहतर है कि खुद उपलब्धियां हासिल करें. उक्त बातें एमयू के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष मोहन श्रीवास्तव ने गया कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों से कहीं. श्री श्रीवास्तव ने अर्थशास्त्र विभाग के कई छात्र-छात्राओं को बेहतर पढ़ाई के लिए पुरस्कृत भी किया.
उन्होंने कहा कि किसी भी देश की तरक्की उसके अर्थव्यवस्था से तय होती है. ऐसे में इस विषय के छात्रों को अधिक जिम्मेदार होना होगा. इस विषय का गंभीर अध्ययन करें, ताकि देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के लिए जरूरी सुझाव दे सकें. कार्यक्रम में प्रो मधुसूदन सिंह, प्रो महेश्वी प्रसाद, प्रो अजीत कुमार व प्रो प्रियदर्शनी ने भी अपनी बातें रखी. संचालन श्वेता कुमारी ने किया. अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने सभी का आभार जताया है.