आमस : प्रखंड क्षेत्र के कई मध्य व प्राथमिक विद्यालयों का बीइओ सुरेंद्र प्रसाद ने शनिवार को निरीक्षण किया. इस दौरान कई स्कूलों में मध्याह्न् भोजन बंद पाय गये. साथ ही स्कूलों में कई तरह की कमियां पायी गयी.
बीइओ श्री प्रसाद ने बताया कि मध्य विद्यालय-रामुआ चक, दरना, श्याम नगर-नीमा व कोरमथ्यु, प्राथमिक विद्यालय पुरुषोत्तमपुर, अहुरी, वनकट बुधौल सहित अन्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बगैर सूचना के गायब रहने वाले प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.