11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों का राज लाना चाहते थे कर्पूरी ठाकुर : सांसद

गुरुआ : औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर देश में गरीबों का राज लाना चाहते थे. जयंती मना कर उन्हें श्रद्धांजलि दे देने से हमारा दायित्व खत्म नहीं हो जाता, हमें उनकी सीख को आत्मसात करनी होगी. वह शनिवार को गुरुआ के दुर्वाशानगर भुरहा में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती […]

गुरुआ : औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर देश में गरीबों का राज लाना चाहते थे. जयंती मना कर उन्हें श्रद्धांजलि दे देने से हमारा दायित्व खत्म नहीं हो जाता, हमें उनकी सीख को आत्मसात करनी होगी. वह शनिवार को गुरुआ के दुर्वाशानगर भुरहा में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती में लोगों को संबोधित कर रहे थे.

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने पूर्व सीएम की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. समारोह को गुरुआ विधायक राजीव दांगी, रालोसपा के प्रदेश महासचिव राघवेंद्र नारायण यादव व अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस मौके पर कालीचरण ठाकुर, नरेश यादव, कांग्रेस नेता विनोद कुमार यादव व अन्य उपस्थित थे.

गुरुआ हाइस्कूल में ताला तोड़ कर चोरी : गुरुआ. थाने से महज 50 गज की दूरी पर स्थित उच्च विद्यालय का ताला तोड़ कर चोरों ने हजारों की संपत्ति चुरा ली. हालांकि, प्रभारी प्राचार्य ने कुछ बताने से इनकार कर दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जांच-पड़ताल कर रही है.

मतदाता सूची में दावा-आपत्ति के लिए पांच तक समय : गुरुआ. पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्र की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. गुरुआ बीडीओ बलवंत कुमार पांडे ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर 118 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पांच तक दावा आपत्ति का समय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें