Advertisement
न्यूनतम पारा पहुंचा छह डिग्री पर
सर्द हवाओं के कारण और बढ़ेगी ठिठुरन अगले तीन दिन तक छाया रहेगा कोहरा गया : शुक्रवार से सर्द हवाओं के बीच न्यूनतम पारा गिराने के साथ ठिठुरन काफी बढ़ गयी है. हालांकि, शुक्रवार को दिन में माैसम साफ रहा और धूप भी निकला. लेकिन, धूप में गरमाहट नहीं थी. शनिवार को न्यूनतम तापमान में […]
सर्द हवाओं के कारण और बढ़ेगी ठिठुरन
अगले तीन दिन तक छाया रहेगा कोहरा
गया : शुक्रवार से सर्द हवाओं के बीच न्यूनतम पारा गिराने के साथ ठिठुरन काफी बढ़ गयी है. हालांकि, शुक्रवार को दिन में माैसम साफ रहा और धूप भी निकला. लेकिन, धूप में गरमाहट नहीं थी. शनिवार को न्यूनतम तापमान में करीब ढाई डिग्री लुढ़क गया. आर्द्रता भी बढ़ गयी. शनिवार काे न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री व अधिकतम 19.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि शुक्रवार काे न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री व अधिकतम 17.2 डिग्री था.
इससे पहले गुरुवार काे न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री व अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस था. शनिवार काे सुबह की आर्द्रता 100 फीसदी व शाम की आर्द्रता 56 प्रतिशत रही, जबकि शुक्रवार को सुबह की आर्द्रता 79 प्रतिशत व शाम की 80 प्रतिशत थी.
माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के डिप्टी डायरेक्टर आरके गिरि ने बताया कि अभी तीन दिनाें तक सुबह व शाम काेहरा छाया रहेगा. सुबह व शाम में कनकनी भी काफी हाेगी.
सर्द हवाएं चलेंगी. हालांकि, आसमान साफ रहेगा आैर दिन में धूप भी निकलेगा. फिलहाल, बारिश की संभावना नहीं है. उन्हाेंने बताया कि रविवार की सुबह घना काेहरा छाये रहने की संभावना है. इस वजह से धूप देर से निकलेगा. शाम काे भी जल्दी ही काेहरा छाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement