13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजीयन में त्रुटि : किसी का नाम तो किसी का विषय बदला

गया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) से भेजे गये स्नातक (सत्र 2013) के छात्रों के पंजीयन कार्ड (रजिस्ट्रेशन कार्ड) में भारी त्रुटियां हैं. पंजीयन कार्ड में किसी छात्र की जन्म तिथि बदल दी गयी है, तो किसी का विषय. प्रमोद कुमार ने बताया कि पंजीयन के समय फॉर्म में सब्सिडियरी विषय कॉलम में इतिहास व मनोविज्ञान भरा […]

गया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) से भेजे गये स्नातक (सत्र 2013) के छात्रों के पंजीयन कार्ड (रजिस्ट्रेशन कार्ड) में भारी त्रुटियां हैं. पंजीयन कार्ड में किसी छात्र की जन्म तिथि बदल दी गयी है, तो किसी का विषय. प्रमोद कुमार ने बताया कि पंजीयन के समय फॉर्म में सब्सिडियरी विषय कॉलम में इतिहास व मनोविज्ञान भरा था, विश्वविद्यालय से आये पंजीयन कार्ड में समाजशास्त्र व राजनीतिशास्त्र अंकित है.

कार्ड में जन्मतिथि भी गलत लिखी है. उनकी जन्म तिथि 31 अक्तूबर, 1996 है, जबकि पंजीयन कार्ड पर दो अक्तूबर, 1996 लिखा है. सोनू कुमार ने बताया कि पंजीयन कार्ड में भूगोल की जगह समाजशास्त्र लिख कर आया है. प्रियेंदु वाजपेयी ने बताया कि कार्ड में मनोविज्ञान की जगह समाजशास्त्र लिखा आया है. हिमांशु कुमार भदानी ने बताया कि उनका विषय मैथ है, जबकि कार्ड में हिंदी लिखा है.

पंजीयन कार्ड में त्रुटियों पर छात्र समागम मीडिया प्रभारी आशीष नंदन सिन्हा ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इस बार जो भी पंजीयन कार्ड विश्वविद्यालय द्वारा भेजा गया है, उसमें कोई न कोई गलती जरूर है. अब इसमें सुधार के लिए विश्वविद्यालय कर्मचारियों द्वारा छात्रों से उगाही की जायेगी. अगर विश्वविद्यालय स्तर पर त्रुटियों में सुधार नहीं लाया गया, तो छात्र समागम आंदोलन के लिए बाध्य होगा. उन्होंने मांग की कि जिन लोगों द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, उन पर कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें