नगर निगम बजट : नाली व रोड अहम पहले दिन दो ही वार्डों में हुई आमसभा, होनी थी 10 मेंसंवाददाता, गयानगर निगम के 2016-17 वित्तीय वर्ष के बजट में लोगों की राय लेने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. सोमवार को शहर के कुछ वार्डों में पार्षदों ने आमसभा की. वार्ड संख्या-पांच में पार्षद विभा देवी ने लोगों के साथ बैठक कर उनकी जरूरतों को जाना. पार्षद ने बताया कि उनके वार्ड के लोगों की मुख्य मांग नाली और रोड का निर्माण है. लोग इकबालनगर व वारिसनगर होते कंडी तक पक्के नाली का निर्माण होना बहुत जरूरी है, क्योंकि कच्चा नाली होने की वजह से नाले का पानी फल्गु में जा रहा है. इधर, मेयर सोनी कुमारी के वार्ड-आठ में आमसभा हुई. यहां लोगों ने पेयजल की समस्या दूर करने के लिए बजट में प्रावधान कराने की मांग की. इधर, कुछ वार्डों में आमसभा नहीं हो सकी. पार्षदों के मुताबिक, उनके पास आमसभा कैसे कराना है, इसकी पूरी जानकारी नहीं थी. नगर आयुक्त विजय कुमार ने कहा कि सभा कराने को लेकर कुछ कन्फ्यूजन हो गया है, पार्षदों से इस मसले पर बात की जायेगी. श्री कुमार ने कहा कि सभी वार्ड में हर हाल में आमसभा करानी ही होगी, नहीं तो बजट तैयार नहीं किया जा सकेगा. गौरतलब है कि सोमवार को वार्ड एक से 10 तक में आमसभा होनी थी.
BREAKING NEWS
नगर निगम बजट : नाली व रोड अहम
नगर निगम बजट : नाली व रोड अहम पहले दिन दो ही वार्डों में हुई आमसभा, होनी थी 10 मेंसंवाददाता, गयानगर निगम के 2016-17 वित्तीय वर्ष के बजट में लोगों की राय लेने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. सोमवार को शहर के कुछ वार्डों में पार्षदों ने आमसभा की. वार्ड संख्या-पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement