खाता खोलने के लिए लिये जा रहे पैसे! बहुत हुई इधर-उधर शिकायत, अब डीएम को ही बतायेंगे समस्याफोटो-01: हो-हंगामा करते वृद्धा पेंशन के लाभार्थी.प्रतिनिधि, खिजरसरायसरबहदाडीह के ग्रामीणों ने शनिवार को वृद्धा पेंशन का खाता खोलने में वसूली के खिलाफ मोरचा खोल दिया और हंगामा करने लगे. जमुनालाल चौहान, मीना देवी, भोला दास व कुछ अन्य लोगों ने बताया कि खाता खोलने के नाम पर 200 से लेकर 1000 रुपये तक लिये जा रहे हैं. यह भी है कि 200 रुपये देने पर पासबुक पर इंट्री तक नहीं की जा रही है. साथ ही, प्राप्ति रसीद भी नहीं दी जा रही है. उक्त लोगों का आरोप है कि कुछ पूछने पर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी चलानेवाले कोई विनोद कुमार हैं, जो डांट कर भगा देते हैं. बिचौलियों के माध्यम से पैसा देने के लिए दबाव बनाया जाता है. इधर, विनोद कुमार का कहना है कि पैसे की इंट्री बाद में की जायेगी. हालांकि, प्राप्ति रसीद के सवाल पर वह असहज दिखे. उधर, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि वृद्धा पेंशन लाभुकों को किसी प्रकार की दिक्कत है, तो उनके पास शिकायत दर्ज करा सकते हैं. दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जायेगी. इस पर ग्रामीणों का एक स्वर में कहना है कि सहायता की तो सभी बातें करते हैं, पर सुनता कोई नहीं है. उन्होंने निर्णय लिया है कि इधर-उधर शिकायत न कर सीधे जिलाधिकारी से मिल कर वे अपनी बात रखेंगे.
BREAKING NEWS
खाता खोलने के लिए लिये जा रहे पैसे!
खाता खोलने के लिए लिये जा रहे पैसे! बहुत हुई इधर-उधर शिकायत, अब डीएम को ही बतायेंगे समस्याफोटो-01: हो-हंगामा करते वृद्धा पेंशन के लाभार्थी.प्रतिनिधि, खिजरसरायसरबहदाडीह के ग्रामीणों ने शनिवार को वृद्धा पेंशन का खाता खोलने में वसूली के खिलाफ मोरचा खोल दिया और हंगामा करने लगे. जमुनालाल चौहान, मीना देवी, भोला दास व कुछ अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement