सीयूएसबी की लघु फिल्म का राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महेात्सव में चयनफाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के छात्राें ने राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यूनिवर्सिटी के पीआरआे माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि सीयूएसबी के बीएससी बीएड के छात्राें की टीम ने एक लघु फिल्म बनायी है. इसका चयन छठे राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महाेत्सव की स्क्रीनिंग के लिए किया गया है. पीआरआे ने बताया कि ‘टेप ट्वीस्ट एंड टर्न दी पीजाे वे टू स्मार्ट इलेक्ट्रीसिटी’ शीर्षक पर बनी फिल्म का चयन नाै फरवरी से 13 फरवरी के बीच मुंबई के नेहरू साइंस सेंटर में आयाेजित हाेनेवाले छठे राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महाेत्सव में प्रदर्शित करने के लिए हुआ है. यह महाेत्सव केंद्र सरकार के विज्ञान प्रसार विभाग द्वारा आयाेजित किया जाता है. फिल्माें का चयन देश के जाने-माने वैज्ञानिकाें व फिल्म डायरेक्टराें की निर्णायक मंडली द्वारा किया जाता है. सहायक प्राध्यापक डॉ अमिय प्रियम के कुशल निर्देशन में फिल्म का निर्माण छह छात्राें ने किया है. इनमें अमन रंजन, सुप्रिया, कुशाग्र, मेघा, शुभम व सुधा शामिल हैं. इस फिल्म के माध्यम से ऊर्जा उत्पादन के स्मार्ट तरीकाें जिसमें पीजाेइलेक्ट्रीसिटी के माध्यम से ऊर्जा संकट काे दूर करने की जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया है. इस फिल्म में सिद्धांत, कार्यप्रणाली व नैनाे तकनीक पर जाेर दिया गया है. कुलपति प्राेफेसर हरीश चंद्र सिंह राठाैर ने इस कामयाबी के लिए विश्वविद्यालय परिवार काे बधाई दी है.
BREAKING NEWS
सीयूएसबी की लघु फल्मि का राष्ट्रीय वज्ञिान फल्मि महेात्सव में चयन
सीयूएसबी की लघु फिल्म का राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महेात्सव में चयनफाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के छात्राें ने राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यूनिवर्सिटी के पीआरआे माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि सीयूएसबी के बीएससी बीएड के छात्राें की टीम ने एक लघु फिल्म बनायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement