11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो की खुली पावर चैलेंज प्रतियोगिता का समापन

गया: शहर के भुसुंडा पशु मेला मैदान में बजाज ऑटो तिपहिया वाहन की डीलर सूर्योदय ऑटो एजेंसी द्वारा दो दिनों से करायी जा रही ऑटो की खुली पावर चैलेंज प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ. सूर्योदय ऑटो एजेंसी की ओर से बताया गया है कि इस प्रतियोगिता में शहर की सभी ऑटो एजेंसियों ने भाग […]

गया: शहर के भुसुंडा पशु मेला मैदान में बजाज ऑटो तिपहिया वाहन की डीलर सूर्योदय ऑटो एजेंसी द्वारा दो दिनों से करायी जा रही ऑटो की खुली पावर चैलेंज प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ. सूर्योदय ऑटो एजेंसी की ओर से बताया गया है कि इस प्रतियोगिता में शहर की सभी ऑटो एजेंसियों ने भाग लिया.

लेकिन, इसमें बजाज की मैक्सिमा ऑटो ने ही जीत हासिल की. इस प्रतियोगिता में तरह-तरह के बैरियर व ब्रेकर पर गुजरते हुए ऑटो को एक चढ़ाई पर चढ़ाना था, जिस पर सिर्फ बजाज का मैक्सिमा ऑटो ही चढ़ा पाया. इस प्रतियोगिता में करीब एक हजार से अधिक गाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता जीतनेवालों को पांच हजार रुपये का इनाम दिया गया.

साथ ही चढ़ाई पार नहीं करनेवाली गाड़ियों को प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र व मेडल दिया गया. इन दो दिनों में 11 लोगों ने बजाज के मैक्सिमा ऑटो खरीदे. सूर्योदय ऑटो के प्रोपराइटर राजेश कुमार सिंह ने नये वाहनों के खरीदारों को खुद चाबी सौंपी. साथ ही 51 लोगों ने मैक्सिमा ऑटो की बुकिंग करायी. इस कार्यक्रम के अंत में बजाज कंपनी के वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक मुरारी कुमार, एरिया सर्विस प्रबंधक शाकिब रजा व मनोज साहु ने रैली को हरी झंडी दिखा कर गाड़ियों को रवाना किया और गाड़ियों को पूरे शहर में घुमाया गया. अगली खुली पावर चैलेंज प्रतियोगिता गया कॉलेेज के खेल परिसर में 16 से 18 जनवरी तक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें