लेकिन, इसमें बजाज की मैक्सिमा ऑटो ने ही जीत हासिल की. इस प्रतियोगिता में तरह-तरह के बैरियर व ब्रेकर पर गुजरते हुए ऑटो को एक चढ़ाई पर चढ़ाना था, जिस पर सिर्फ बजाज का मैक्सिमा ऑटो ही चढ़ा पाया. इस प्रतियोगिता में करीब एक हजार से अधिक गाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता जीतनेवालों को पांच हजार रुपये का इनाम दिया गया.
साथ ही चढ़ाई पार नहीं करनेवाली गाड़ियों को प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र व मेडल दिया गया. इन दो दिनों में 11 लोगों ने बजाज के मैक्सिमा ऑटो खरीदे. सूर्योदय ऑटो के प्रोपराइटर राजेश कुमार सिंह ने नये वाहनों के खरीदारों को खुद चाबी सौंपी. साथ ही 51 लोगों ने मैक्सिमा ऑटो की बुकिंग करायी. इस कार्यक्रम के अंत में बजाज कंपनी के वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक मुरारी कुमार, एरिया सर्विस प्रबंधक शाकिब रजा व मनोज साहु ने रैली को हरी झंडी दिखा कर गाड़ियों को रवाना किया और गाड़ियों को पूरे शहर में घुमाया गया. अगली खुली पावर चैलेंज प्रतियोगिता गया कॉलेेज के खेल परिसर में 16 से 18 जनवरी तक होगी.