Advertisement
गांवों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने की पहल
समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता विधि से शौचालय निर्माण को लेकर दी जा रही ट्रेनिंग बोधगया : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के निर्देश पर जिले में समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता (सीएलटीएस) विधि से लाभुकों को ट्रिगर कर शौचालय का निर्माण स्वयं करने व उसका उपयोग करने को लेकर सोमवार को बोधगया के एक होटल में पांच […]
समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता विधि से शौचालय निर्माण को लेकर दी जा रही ट्रेनिंग
बोधगया : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के निर्देश पर जिले में समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता (सीएलटीएस) विधि से लाभुकों को ट्रिगर कर शौचालय का निर्माण स्वयं करने व उसका उपयोग करने को लेकर सोमवार को बोधगया के एक होटल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया. इसमें गया, सीवान, नवादा व सासाराम जिले के प्रतिभागी ट्रेनिंग ले रहे हैं.
इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीएम कुमार रवि ने कहा कि सभी प्रतिभागी पूरी लगन के साथ ट्रेनिंग के दौरान जानकारी हासिल करें व समुदाय के बीच जाकर अधिक से अधिक परिवारों को शौचालय की उपयोगिता व जरूरत के बारे में बतायें. डीएम ने सभी प्रतिभागियों को कहा कि अपने-अपने कार्यक्षेत्र में गांवों व पंचायतों को खुले में शौचमुक्त करने के प्रति संकल्प लें व प्रशिक्षण के दौरान दी जा रही जानकारियों का अक्षरश: पालन करते हुए लोगों को शौचालय निर्माण कराने व उसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करें. इस अवसर पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता चंदेश्वर राम ने बताया कि समुदाय द्वारा स्वयं शौचालय का निर्माण कर अपने गांव व पंचायत को ‘खुले में शौचमुक्त’ रखने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रतिभागियों को फिडबैक संस्था द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग में पीएचइडी के सहायक अभियंता चंद्रभूषण, कनीय अभियंता रामबहादुर चौधरी, जिला समन्वयक अविनाश शंकर, प्रकल्प के सहायक अजय कुमार अग्रवाल व अन्य मौजूद थे. प्रशिक्षण में 60 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement