13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निमसर पइन पर बन रहे बीयर बांध का विरोध

निमसर पइन पर बन रहे बीयर बांध का विराेध12 जनवरी काे निकाली जायेगी पदयात्रा हाइकाेर्ट ने 11 जनवरी की सुनवाई तक यथास्थिति बनाये रखने का दिया है आदेशमुख्य संवाददाता, गयानिमसर पइन पर बनाये जा रहे बीयर बांध का जिले के टिकारी प्रखंड के 14 सहित कुर्था व जहानाबाद के 27 पंचायताें के किसानाें ने विराेध […]

निमसर पइन पर बन रहे बीयर बांध का विराेध12 जनवरी काे निकाली जायेगी पदयात्रा हाइकाेर्ट ने 11 जनवरी की सुनवाई तक यथास्थिति बनाये रखने का दिया है आदेशमुख्य संवाददाता, गयानिमसर पइन पर बनाये जा रहे बीयर बांध का जिले के टिकारी प्रखंड के 14 सहित कुर्था व जहानाबाद के 27 पंचायताें के किसानाें ने विराेध जताया है. सिंचाई विभाग के माध्यम से बनाये जा रहे इस पइन का निर्माण ढाब नदी पर हाेना तय है. प्राक्कलन में भी ढाब नदी पर पक्का बांध बनाने की याेजना है पर नीयत स्थान से दाे किलोमीटर उत्तर निमसर पइन के पास यह बांध बांधने की तैयारी की जा रही है. टिकारी के पूर्व जिला पार्षद सुमंत कुमार ने बताया कि इसका विराेध करते हुए किसानाें ने हाइकाेर्ट में मामला दायर किया. हाइकाेर्ट ने 21 दिसंबर की सुनवाई में 11 जनवरी तक उक्त स्थान पर यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया है. हाइकाेर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 11 जनवरी काे मुकर्रर की है, बावजूद सिंचाई विभाग द्वारा निमसर पइन के पास निर्माण कार्य कराया जा रहा है. यह परियाेजना 10 कराेड़ 30 लाख रुपये का है. यहां पर करीब डेढ़ माह से कामकाज किया जा रहा है. किसानाें का कहना है कि 11 जनवरी तक जाे राेक का आदेश दिया गया है, उसकी सुनवाई के बाद जाे निर्णय आता उसके हिसाब से विभाग काम कराता. विभागीय कामकाज के विराेध में 12 जनवरी काे निमसर पइन से टिकारी अनुमंडल कार्यालय तक किसान पदयात्रा कर इसका विराेध जतायेंगे. श्री कुमार ने बताया कि पदयात्रा में करीब चार हजार किसान जुटेंगे. उनका कहना है कि इस स्थान पर बीयर बांध के निर्माण से नीचे के 27 पंचायताें के किसानाें के खेताें काे पानी नहीं मिल पायेगा. पटवन नहीं हाे पाने की स्थिति में अनाज नहीं उपज पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें