हालांकि अभी जो सूचनाएं मिल रही हैं, उससे यह उम्मीद जगी है कि शायद नये साल में फल्गु इस गंदगी से मुक्ति पा लेगी. नगर निगम शमशान घाट के जीर्णेद्धार के लिए एक प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू कराने जा रहा है. इसी के साथ मनसरवा के नदी में प्रवेश रोकने की प्लानिंग हुई है. यह प्रोजेक्ट तो पिछले एक साल से चल रहा है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है. देखना यह होगा कि नये साल में इस पर कुछ काम हो पाता है या फिर यह प्रोजेक्ट बस चर्चाओं में ही रह जायेगा.
Advertisement
क्या फल्गु को इस साल मिल सकेगी मनसरवा से मुक्ति?
गया : फल्गु नदी में बहनेवाले मनसरवा नाले से मुक्ति सभी चाहते हैं, लेकिन आज तक जिला प्रशासन ने कभी इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया. पितृपक्ष हो या छठ. बहते नाले के पानी को रोक कर या फिर उसके उपर बालू से भरे बोरे डालकर रास्ता तैयार कर देना ही प्रशासन अपनी सबसे […]
गया : फल्गु नदी में बहनेवाले मनसरवा नाले से मुक्ति सभी चाहते हैं, लेकिन आज तक जिला प्रशासन ने कभी इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया. पितृपक्ष हो या छठ. बहते नाले के पानी को रोक कर या फिर उसके उपर बालू से भरे बोरे डालकर रास्ता तैयार कर देना ही प्रशासन अपनी सबसे अहम जिम्मेवारी मानता है.
एक करोड़ आठ लाख का है प्रोजेक्ट
नगर निगम के अभियंता विनोद कुमार के मुताबिक यह पूरा प्रोजेक्ट एक करोड़ आठ लाख का है. इसमें शमशान घाट का जीर्णोद्धार किया जाना है. पेवर ब्लॉक, शेड व पानी के इंतजाम होने हैं. इसी के साथ घाट के नीचे-नीचे तैयार नाले में मनसरवा को जोड़ दिया जायेगा. इससे नाले के पानी का बहाव नदी में जाने से रूक जायेगा. प्रोजक्ट की टेंडर प्रक्रिया शुरू भी हो गयी है. दो जनवरी को ही पांच कंपनियों ने टेंडर डाले. इनमें से किसी एक के साथ करार कर जल्द ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement