11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटा व बेटी में न करें भेदभाव : बीडीओ

मानपुर: शिक्षा के प्रति लोगों को अब भी जागरूक करने जरूरत है. आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को उनके माता-पिता स्कूल भेजने के बजाय घरेलू काम में लगाये रखते हैं. साथ ही, बेटा व बेटी में भी फर्क करते हैं. लेकिन, बेटी को शिक्षित करने पर दो परिवार साक्षर होता है. आज से ही […]

मानपुर: शिक्षा के प्रति लोगों को अब भी जागरूक करने जरूरत है. आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को उनके माता-पिता स्कूल भेजने के बजाय घरेलू काम में लगाये रखते हैं. साथ ही, बेटा व बेटी में भी फर्क करते हैं. लेकिन, बेटी को शिक्षित करने पर दो परिवार साक्षर होता है.

आज से ही प्रतिज्ञा लेना होगा की बेटी को भी बेटा की तरह लालन-पालन व शिक्षा देगें. ये बातें बुधवार को बीडीओ उषा कुमारी ने दीपक कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में आये छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहीं. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ताली बजा कर छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया. स्कूल परिवार की तरफ से अतिथियों को मेमेंटो देकर सम्मानित किया. इस मौके पर स्कूल की निदेशक आशा देवी आदि मौजूद रहे.

सुलेबट्टा में भी आयोजन
बाराचट्टी. सुलेबट्टा उच्च विद्यालय में बुधवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन सांसद हरि मांझी ने दीप जला कर किया. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी. उपस्थित लोगों ने तालियां बजा कर छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम में अतिथियों ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे पढ़ाई-लिखाई के अलावा खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन कर परिवार व समाज का का नाम रोशन करें. समारोह में बीडीओ पीके गिरि, सीओ रविशंकर, बीइओ नागेंद्र उपाध्याय व पूर्व जिप सदस्य कमाल खां आदि मौजूद थे.
कार्यक्रमों से समां बांधा
टिकारी. प्लस टू विद्यालय में बुधवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह ने दीप जला कर किया. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वार्षिकोत्सव से पहले चित्रकला, संगीत, अनुशासन व नृत्य सहित अन्य प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य दुर्गा कुमारी ने की. इस मौके पर प्रकाश विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य अर्जुन चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें