23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रनिंग रूम का होगा उद्घाटन

गया: जंकशन के पश्चिमी भाग के डेल्हा बुकिंग काउंटर के पास रेलवे के गार्ड, ड्राइवर व अन्य कर्मचारियों की सुविधा के मद्देनजर बनाया जा रहा रनिंग रूम तैयार हो गया है. जल्द ही इसका उद्घाटन होगा. 2009 में इसका टेंडर हुआ था. एक करोड़ सात लाख रुपये की लागत से काम होना था, जिसका ठेका […]

गया: जंकशन के पश्चिमी भाग के डेल्हा बुकिंग काउंटर के पास रेलवे के गार्ड, ड्राइवर व अन्य कर्मचारियों की सुविधा के मद्देनजर बनाया जा रहा रनिंग रूम तैयार हो गया है. जल्द ही इसका उद्घाटन होगा. 2009 में इसका टेंडर हुआ था.

एक करोड़ सात लाख रुपये की लागत से काम होना था, जिसका ठेका धनंजय कंस्ट्रक्शन को दिया गया. इसके तहत दो फ्लोर बनाया गया. इस रनिंग रूम में किचेन, डाइनिंग रूम, योगा रूम, ऑडिटोरियम, शौचालय व गार्डन बनाया गया है. इसमें 32 रूम व सौ बेड हैं. दूसरे फेज के काम के लिए 40 लाख रुपये में अनेक ऑन सन्स के प्रोपराइटर मनोज कुमार को फरवरी, 2013 में दिया गया, जिसने काम पूरा कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक (जीएम) मधुरेश कुमार का दिसंबर में गया दौरा है. इसी दौरान इसका उद्घाटन किया जायेगा. गौरतलब है कि रेल कर्मचारी के लिए मार्शिलिंग यार्ड कॉलोनी में फिलहाल गार्ड व ड्राइवर रनिंग रूम है. इस रनिंग रूम में दिन व रात में ड्यूटी कर जाने में काफी परेशानी होती है. इसके लिए रेलवे ने चार चक्के की गाड़ी की सुविधा दे रखी है.

लेकिन, समय पर नहीं आने-जाने से गार्ड व ड्राइवरों को पैदल ही जाना पड़ता है. रेलवे के अधिकारी आइओडब्ल्यू कमलेश कुमार ने बताया कि गार्ड व ड्राइवर रनिंग रूम निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि गया में इस माह में जीएम दौरा है. उसी दौरान उद्घाटन होने की चर्चा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें