बोधगया: मगध विश्वविद्यालय में सोमवार को एकेडमिक कौंसिल (विद्वत परिषद)की बैठक में पहले की बैठक में लिये गये निर्णयों को संपुष्ट किया गया. साथ ही इस दौरान संबंद्धन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय को भी अनुमोदित किया गया.
बैठक प्रभारी सह पीआरओ डॉ एमएस इस्लाम ने बताया कि पूर्व कुलपति डॉ अरुण कुमार के कार्यकाल में एकेडमिक कौंसिल की बैठक हुई थी.
उस समय लिये गये निर्णय को मंगलवार की बैठक में संपुष्ट किया गया. उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन, मास्टर इन फिजिकल एजुकेशन, बैचलर इन योगा, पीएचडी के लिए नए रेगुलेशन व सेमेस्टर पर आधारित अंडर ग्रेजुएट के लिए रेगुलेशन (विनियम) व पाठ्यक्रम (सिलेवस) की स्वीकृति दी गयी थी. कुलपति प्रो नंदजी कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुलसचिव डॉ डीके यादव, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ जयराम प्रसाद व शैलेंद्र कुमार, बैठक प्रभारी डॉ एमएस इस्लाम, एमयू के 30 पीजी विभागों के विभागाध्यक्ष समेत 22 अंगीभूत कॉलेजों के प्रधानाचार्य शामिल हुए.