13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियां भी लहरा रहीं परचम : पूर्व मंत्री

लड़कियां भी लहरा रहीं परचम : पूर्व मंत्रीउच्च विद्यालय, आमस के वार्षिकोत्सव सह विदाई समारोह में कर रहे थे संबोधित फोटो-,1,2, वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल पदाधिकारी.आमस. पूर्व मंत्री सह शेरघाटी विधायक डाॅ विनोद प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी सफलता का परचम लहरा रही हैं.परीक्षा व प्रतियोगिताओं में वह […]

लड़कियां भी लहरा रहीं परचम : पूर्व मंत्रीउच्च विद्यालय, आमस के वार्षिकोत्सव सह विदाई समारोह में कर रहे थे संबोधित फोटो-,1,2, वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल पदाधिकारी.आमस. पूर्व मंत्री सह शेरघाटी विधायक डाॅ विनोद प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी सफलता का परचम लहरा रही हैं.परीक्षा व प्रतियोगिताओं में वह छात्रों से अागे निकल रही हैं. बिहार में आठ लाख, 25 हजार छात्राएं साइकिल से स्कूल जाती हैं. देश-विदेश में इसकी चर्चा हो रही है. वह शनिवार को उच्च विद्यालय, आमस के वार्षिकोत्सव सह विदाई समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे-बच्चियां अपने आपको निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से काम न समझें. इसीलिए सरकारी स्कूलों में भी वार्षिकोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है. बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने लोगों को संबोधन में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कड़े शब्दों में कहा कि स्कूलों से गायब रहने और नहीं पढ़ाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अभिभावकाओं से कहा कि अपने अच्चों को स्कूल भेंजे. इस समारोह में उक्त स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश दत्त मिश्रा को भी सम्मानित किया गया. उन्हें शॉल, फूल व माला और डयरी देकर स्म्मानित किया. इस मार्माैके पर स्कूल के प्राचार्य ललन सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया.जबकि छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत नृव्य पेश की. इस मौके पर बीइओ राजेंद्र राम, अनंत कुमार सिंह, वीरेंद्र यादव, रामाश्रय प्रसाद, जवाहर प्रसाद, प्रभात कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें