19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी योजनाओं से खुशहाल होंगे किसान-मजदूर : मंत्री

सरकारी योजनाओं से खुशहाल होंगे किसान-मजदूर : मंत्रीफोटो – 1,2,3,4,5,6 – अमैठी गांव में सभा को संबोधित करते पशुपालन व मत्स्यपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह़ कहा- तिलैया ढांढ़र सिंचाई परियोजना को पूरा करने करने के लिए केंद्रीय सिंचाई मंत्री से हो रही बात महिलाओं को मछलीपालन, मुर्गीपालन व बकरीपालन जैसे रोजगार को अपनाने की दी […]

सरकारी योजनाओं से खुशहाल होंगे किसान-मजदूर : मंत्रीफोटो – 1,2,3,4,5,6 – अमैठी गांव में सभा को संबोधित करते पशुपालन व मत्स्यपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह़ कहा- तिलैया ढांढ़र सिंचाई परियोजना को पूरा करने करने के लिए केंद्रीय सिंचाई मंत्री से हो रही बात महिलाओं को मछलीपालन, मुर्गीपालन व बकरीपालन जैसे रोजगार को अपनाने की दी सलाहअमैठी गांव में आयाेजित हुआ पशुपालन व मत्स्यपालन मंत्री अवधेश सिंह का अभिनंदन समारोह प्रतिनिधि, वजीरगंज सरकार की योजनाओं को अपना कर गांव के किसान मजदूर खुशहाल होंगे. बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा. ये बातें अमैठी गांव स्थित देवी मंदिर के पास आयाेजित अपने अभिनंदन समारोह में वजीरगंज विधायक सह मत्स्य व पशुपालन विभाग के मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कही़ंसमारोह में अमैठी पंचायत के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिए वे केंद्रीय सिंचाई मंत्री उमा भारती से मिले हैं. तिलैया ढांढ़र सिंचाई परियोजना को पूरा करने पर भी केंद्रीय सिंचाई मंत्री से बातचीत जारी है. इस सिंचाई परियोजना को वे पूरा करके ही दम लेंगे. श्री सिंह ने कहा कि शुद्ध पेयजल के लिए अब गांव में भी नलकूप लगाने की योजना पर जल्द काम शुरू होगा. गांवों में तालाब खोदने पर राज्य सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा. वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के दलित नेताओं पर तंज कसते हुए मंत्री ने कहा कि ये लोग भी दलितों के हित में काम करने में लापरवाह हैं. दलितों के बीच खुशहाली लाने के लिए महिलाओं को जीविका से जुड़ने पर बल देते हुए श्री सिंह ने मछलीपालन, मुर्गीपालन व बकरीपालन जैसे रोजगार को अपनाने की सलाह दी. उन्होंने बुधौल व झब्बेगंज के लोगों की सहूलियत के लिए पुल निर्माण करवाने व मदरडीह बबुरैन बांध की मरम्मत करवाने जैसे लंबित विकास कार्यों की जांच करवा कर पुरा करवाने का भरोसा दिया. अगले साल अप्रैल से शराबबंदी की सरकार की घोषणा पर वजीरगंज विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले पटना स्थित कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जीविका से जुड़ी महिलाओं की मांग को मुख्यमंत्री द्वारा अब पूरा किया जा रहा है. उन्होंने महिलाओं से दूध के रोजगार से जुड़ने का आह्वान किया. मंत्री ने दूध बिक्री के लिए डेयरी भी खुलवाने का वादा किया. इसके पहले मंत्री ने मदरडीह गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का भी उद्घाटन किया गया. समारोह में किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू नेता कमलेश कुमार वर्मा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बिहार में बहार लाने के लिए सरकार की तरफ से हर गांव में स्कूल, अस्पतालों में दवा, सुदृढ़ बिजली व कानून राज स्थापित किया गया है. इस बार सात सूत्री कार्य के तहत राज्य सरकार ने गांवों की नली-गली का पक्कीकरण, सौर ऊर्जा से नलकूप लगाने व ग्रामीण सड़कों का पक्कीकरण करने का संकल्प लिया है. समारोह को पैक्स अध्यक्ष आदित्य प्रसाद रामाश्रय सिंह, आनंद भारती, अनुज कुमार विद्यार्थी, सेवानिवृत्त शिक्षक रामरतन प्रसाद, मसुद्दीन खान, कलीम खान, बसंती दास, नंदकिशोर यादव, परमानंद कुशवाहा, जतन यादव, मनोहर प्रसाद, बजरंगी सिंह, बच्चू प्रसाद व संजय पासवान आदि ने संबोधित किया. अमैठी गांव में आयोजित समारोह की अध्यक्षता देवकीनंदन यादव ने की, जबकि मंच का संचालन सौदागर राजवंशी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें