औरंगाबाद में बाइक की डिक्की तोड़ कर ले भागे चार लाख 23 हजार रूपये- पेज वन फोटो नंबर-24,परिचय-थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा पंचायत सचिवऔरंगाबाद,(नगर).नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज रोड स्थित अन्नपूर्णा होटल के समीप बारूण प्रखंड के पौथू पंचायत के पंचायत सचिव बटेश्वर राम के बाइक की डिक्की तोड़ कर चार लाख 23 हजार रूपये अपराधी लेकर भाग गये. यह घटना बुधवार की दोपहर उस वक्त घटी,जब पंचायत सचिव अपने सेलरी एकाउंट से बेटी की शादी के लिये चार लाख 23 हजार रूपये की निकासी भारतीय स्टेट बैंक से की. राशि को बैग में रखा कर बाइक की डिक्की में डाल कर अपना घर कुटुंबा थाना क्षेत्र के बदरपुर लौट रहा था. भूख लगने के कारण अन्नपूर्णा होटल के बाहर बाइक खड़ा कर नश्ता करने के लिये होटल में चला गया. जब कुछ देर बाद लौटा तो देखा कि बाइक की डिक्की टूटा हुआ है. इसके बाद वहां पर काफी खोजबीन किया, लेकिन कोई अता पता नहीं चला. फिर इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. नगर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि पंचायत सचिव द्वारा लिखित सूचना दी गयी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बेटी की शादी के लिये निकाला था पैसापंचायत सचिव ने बताया कि इतनी भारी रकम इकलौती बेटी खुशबू की शादी के लिये बैंक से निकाले थे. शुक्रवार को दिन लेने के लिये दुल्हा के घर पलामू जिले के जपला थानाअंतर्गत रेडिया जाने वाले थे. राशि देने के बाद बेटी की शादी के लिये दिन लेते और अप्रैल माह में धूमधाम से शादी करते, लेकिन बेटी की किस्मत ने दगा दे दिया और जो राशि निकाले थे उसे अज्ञात अपराधी बाइक तोड़ कर ले भागे. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पौथू पंचायत के मुखिया संजीव कुमार द्विवेदी थाना पहुंचे और हर संभव मदद करने की बात कही.
BREAKING NEWS
औरंगाबाद में बाइक की डक्किी तोड़ कर ले भागे चार लाख 23 हजार रूपये- पेज वन
औरंगाबाद में बाइक की डिक्की तोड़ कर ले भागे चार लाख 23 हजार रूपये- पेज वन फोटो नंबर-24,परिचय-थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा पंचायत सचिवऔरंगाबाद,(नगर).नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज रोड स्थित अन्नपूर्णा होटल के समीप बारूण प्रखंड के पौथू पंचायत के पंचायत सचिव बटेश्वर राम के बाइक की डिक्की तोड़ कर चार लाख 23 हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement