मालवाहक गाड़ियां बेकाबू, बढ़े हादसे ट्रैफिक नियम उल्लंघन व नाबालिगों का गाड़ी चलाना भी दुर्घटना के कारण सामान ढोनेवाली गाड़ियों से ज्यादा हुए हादसे संवाददाता, गयाजिले में इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गयी हैं. इसकी वजह वाहनों की बढ़ती संख्या के साथ सड़कों का विस्तारीकरण न होना, ट्रैफिक नियम नहीं मानना, गति सीमा का पालन नहीं करना आदि है. वाहन चालक लापरवाह होकर गाड़ी चलाते हैं. कई तो कम उम्र के भी होते हैं. उनके पास तो लाइसेंस भी नहीं होता है. पिछले कुछ दिनों में देखा गया है कि मालवाहक गाड़ी से ज्यादा हादसे हुए हैं. रविवार काे भी चंदाैती थाने के मदनबिगहा गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हाे गया. अभी शनिवार काे ही शहर के तेलबिगहा मुहल्ले में दाे मासूमाें की जान ट्रैक्टर की चपेट में आने से ही चली गयी थी. गुस्यायी भीड़ ने पीट-पीट कर ड्राइवर की भी जान ले ली. इस हादसे में पुलिस वाले भी दोषी हैं. पैसे लेकर नो इंट्री में भी गाड़ियों को जाने दिया जाता है. लेकिन, जब कोई बड़ी घटना होती है, तो अधिकारियों की नींद खुलती है. बाइपास पुल पर ट्रैक्टरों का रेला शहर में बन रहे नये भवन में बालू की सप्लाइ न्यू बाइपास पुल के नीचे से बालू उठाव कर किया जाता है. इसी पुल पर लोग बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते हैं. ट्रैक्टर चालकों के अपरिपक्व होने के कारण यहां भी कई बार घटनाएं हो चुकी हैं. दोनों ओर से प्राथमिकी दर्जकोतवाली थाने के तेलबिगहा मुहल्ले के रंगबहादुर रोड में रविवार को ईंट से लदे ट्रैक्टर ने दो बच्चे को कुचल दिया था. इस घटना के बाद गुस्सायी भीड़ ने ट्रैक्टर ड्राइवर दिलीप मांझी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूरों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस मामले में कोतवाली थाने में दोनों मृत बच्चे शिबू व छोटा भीम के परिजनों ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, घायल मजदूर राजा मांझी व संताेष मांझी के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उल्लेखनीय है कि उक्त ट्रैक्टर बीथोशरीफ निवासी प्रेम गुप्ता का है. चिह्नित किये जायें ट्रैक्टर, चालकाें की हाे जांच : डीएमशहर के तेलबिगहा में दाे मासूमाें की मौत दुखद है. बेलगाम ट्रैक्टर व अॉटाेचालकाें पर लगाम कसने के लिए जल्द ही जिला परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस व सदर एसडीआे समेत अन्य अधिकारियाें की बैठक बुलायी जायेगी. उन्हाेंने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी काे निर्देश दिया जायेगा कि कृषि व व्यावसायिक कार्य के लिए चलाये जा रहे वाहनाें काे चिह्नित करवायें. कृषि कार्य का लाइसेंस लेकर व्यावसायिक उपयाेग किये जानेवाले ट्रैक्टर की धर-पकड़ की जाये. यह भी कि कितने ट्रैक्टर चालकाें के पास ड्राइवर लाइसेंस है. उनके लिए काैन से ड्राइवरी लाइसेंस की जरूरत है. अगर, नाबालिग वाहन चला रहे हैं, ताे उनके खिलाफ व वाहन मालिक के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई हाेनी चाहिए. यातायात नियमाें का हर हाल में पालन हाेना चाहिए. नाे इंट्री लगे हाेने के समय कैसे भार वाहन शहर में प्रवेश कर रहे हैं, इसकी जांच करायी जायेगी. दाेषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे. अॉटाेचालक भी गया में यातायात नियमाें का पालन नहीं करते. जहां-कहीं भी राेक कर पैसेंजर चढ़ाने-उतारने व बेतरतीब तरीके से वाहन चलाने से दुर्घटना के साथ जाम की समस्या बनी रहती है. उन पर भी लगाम कसने के उपाये किये जा रहे हैं.
BREAKING NEWS
मालवाहक गाड़ियां बेकाबू, बढ़े हादसे
मालवाहक गाड़ियां बेकाबू, बढ़े हादसे ट्रैफिक नियम उल्लंघन व नाबालिगों का गाड़ी चलाना भी दुर्घटना के कारण सामान ढोनेवाली गाड़ियों से ज्यादा हुए हादसे संवाददाता, गयाजिले में इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गयी हैं. इसकी वजह वाहनों की बढ़ती संख्या के साथ सड़कों का विस्तारीकरण न होना, ट्रैफिक नियम नहीं मानना, गति सीमा का पालन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement