गया: जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि, प्रखंड अध्यक्ष व जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें टनकुप्पा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शंभु शरण सिंह को प्रखंड में व्यापक धरना-प्रदर्शन करने व इंटक के प्रदेश सचिव अशोक सिंह को मनरेगा जागरूकता के लिए कार्यक्रम चलाने पर जिलाध्यक्ष चिरागुद्दीन ने सम्मानित किया.
इसमें नौ दिसंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन को सभी प्रखंडों में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण प्रकाश ने मजदूर नेताओं को इंटक से जोड़ने पर बल दिया.
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चिरागुद्दीन रहमानी ने की. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह, प्रवक्ता केके गुप्ता, सह प्रवक्ता कृष्ण प्रकाश, मोहम्मद साबिहउद्दीन, मोहम्मद खैरुद्दीन, श्रवण कुमार, अशोक सिंह, शाहिद इमाम, महमूद आलम, चंद्रिका राम आजाद, मिथिलेश कुमार सिंह, दुर्गा देवी, राजेंद्र सिंह, पर्वती देवी, नवल किशोर शर्मा, विजय कुमार, नंदकिशोर सिंह, ओंकार नाथ, केदार प्रसाद आदि मौजूद थे.