गया: जदयू के जिला उपाध्यक्ष व नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति के सदस्य लालजी प्रसाद व जदयू महानगर (गया) के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आठ वर्षो के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में चौतरफा विकास हुआ है, जिससे प्रदेश का कायाकल्प हो गया है. हर तरफ विकास का काम तेजी से हो रहा है.
दोनों नेताओं ने बयान जारी कर कहा है कि यहां के स्थानीय विधायक मंत्री रहे. इसके बावजूद उन्होंने विकास के लिए कुछ नहीं किया.
नीतीश कुमार गया के विकास के लिए हमेशा चिंतित रहे हैं. इसलिए उन्होंने नगर निगम द्वारा बढ़ाये गये भवन कर को वापस लिया और फल्गु नदी पर छह लेन पुल बनाने के लिए शिलान्यास किया. दोनों ने नीतीश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर नीतीशको बधाई दी है. लोगों को सूबे के विकास में हाथ बंटाने की अपील की गयी.