गया: परिवहन विभाग के नियम-कानून की अनदेखी करनेवालों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने मुहिम छेड़ दी है. जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी के सख्त निर्देश पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने वाहनों में गैर-कानूनी तरीके से ब्लैक फिल्म लगाने व टेंपो में अश्लील गाने बजानेवालों के विरुद्ध अभियान छेड़ा था. अब प्रशासन ने प्रेशर हॉर्न लगा कर कर्कश आवाज करनेवालों के विरुद्ध मुहिम छेड़ दी है.
जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) सुरेंद्र झा व जिला अपर परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुधवार की देर रात शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के सिकरिया मोड़ के समीप बसों की चेकिंग की. इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रेशर हॉर्न से युक्त 27 वाहनों को पकड़ा और उनसे 27 हजार रुपये फाइल वसूले. अधिकारियों ने बसों में लगे प्रेशन हॉर्न को खोल कर जब्त कर लिया. देर रात कई घंटे तक चले इस अभियान को लेकर हड़कंप मच गया है.
डीटीओ ने बताया कि प्रेशर हॉर्न बजाने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलता रहेगा. परिवहन विभाग के नियमों को ताक पर रखने वालों के कतई नहीं बख्शा जायेगा.