गया : जैन मुनि शुभम कीर्ति जी महाराज अपने क्षुलुक जी के साथ रमना स्थित जैन धर्मशाला में चतुर्मास के कारण ठहरे थे. चतुर्मास समाप्त होने के साथ ही बुधवार को दोपहर बाद ढाई बजे वह यहां से कोल्हुआ पहाड़ (झारखंड) के लिए विहार कर गये. इससे पहले बुधवार को बहुआर चौरा स्थित जैन मंदिर में शांति विधान विशेष पूजा–अर्चना की गयी.
इस मौके पर शहर के जैन महिला–पुरुष व युवक–युवती मौजूद थे. करीब चार घंटे तक चले पूजा–पाठ में शांति धारा करने का सौभाग्य महेंद्र गंगवाल को मिला. इस मौके पर समाज के सभी लोग मौजूद थे.
विशेष पूजा समाज के हेमंत पाटनी ने करायी. जैन समाज के प्रेस प्रभारी मुन्ना सरकार जैन ने बताया कि विदाई की घड़ी में समाज के सभी लोगों के आंखें भर आयी थीं. लोगों ने नमन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. लोगों ने उन्हें गया की सीमा से बाहर तक छोड़ा और फिर वापस लौट आये.