– कांबिंग ऑपरेशन में पुलिस को मिली सफलता
– नक्सली उमेश दास पर देशद्रोह का मुकदमा
– घर से पुलिस से लूटी गयी राइफल बरामद की गयी थी
कोंच : गया-औरंगाबाद की सीमा पर स्थित आंती थाना क्षेत्र के कैथी गांव में मंगलवार को छापेमारी कर पुलिस ने भाकपा-माओवादी के सदस्य उमेश दास को गिरफ्तार कर लिया. इसकी निशानदेही पर आंती, कोंच, गुरारू सहित औरंगाबाद की सीमा स्थित माओवादियों के कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी.
टिकारी डीएसपी तनवीर अहमद के नेतृत्व में शुरू किये गये कांबिंग ऑपरेशन में पुलिस को यह सफलता मिली. इस ऑपरेशन में कोंच थाने के अवर निरीक्षक योगेंद्र दास, आंती थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार समेत सीआरपीएफ के जवानों को लगाया गया था.
डीएसपी ने बताया कि 17 अक्तूबर को औरंगाबाद जिले के खुदवां थाने के पिसाय गांव में हुए माओवादी हमले में सात लोगों की हत्या के बाद 20 अक्तूबर को आंती थाने के राजा बिगहा, कैथी, कल्याणपुर, महमुदपुर, खबासपुर, कोंच थाना क्षेत्र के रौना, प्रधाना सहित गुरारू थाने की सीमा पर कांबिंग ऑपरेशन कर कई गांवों में छापेमारी की गयी.
इस दौरान कैथी गांव स्थित उमेश दास के घर से पुलिस से लूटी गयी एक राइफल, पांच कारतूस, एक मैगजीन, दो मोबाइल, एक कैमरा सहित अन्य सामान बरामद किये गये थे. उसके घर में माओवादियों के ठहरे जाने व उनके द्वारा हथियार रखे जाने की सूचना पर छापेमारी की गयी थी.
लेकिन, उमेश दास पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था. इसके ठिकाने से पुलिस ने माओवादियों से साठ-गांठ रखनेवाले दो लोगों को पकड़ा था. उमेश के घर से पुलिस से लूटी गयी राइफल बरामद होने के बाद पुलिस पदाधिकारियों के कान खड़े हो गये. डीएसपी ने बताया कि उमेश की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कई दिनों से लगी थी.
उसके घर से बरामद पुलिस राइफल की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. यह राइफल कब और किस थाने की पुलिस से लूटी गयी. इन सभी बातों की जानकारी के लिए राइफल पर अंकित नंबर को डीजीपी के कंट्रोल ऑफिस को भेजा गया है. उमेश के विरुद्ध आंती थाने में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है.