बोधगया : बोधगया स्थित धम्म बोधि संस्था में मेडिटेशन करने आयी मणिपुर की 30 वर्षीया युवती ऐनोनेन मंगलवार को राजापुर में दोस्त के घर में पंखे से लटकी मिली. वह 40 दिनों से धम्म बोधि संस्था में मेडिटेशन कर रही थी.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को ऐनोनेन की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर उसके दोस्त निरंजन बोधगया के एक डॉक्टर को लेकर धम्म बोधि संस्थान पहुंचा. डॉक्टर ने मानसिक बीमारी बताते हुए उसे मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के पास गया भेज दिया. गया में डॉक्टर से दिखाने के बाद निरंजन उसे लेकर कर राजापुर चला गया.
ऐनोनेन ने शाम में खाना खाया. इसके बाद रात में वह निरंजन के पास ही रुक गयी. इस दौरान रात में करीब दो बजे निरंजन के परिजनों ने देखा कि ऐनोनेन का शव पंखे से लटक रहा है.
परिजनों ने शव उतारा और बोधगया थाने को सूचित किया. बोधगया थानाप्रभारी टीएन तिवारी निरंजन के परिजनों से पूछताछ की. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेज दिया गया. ऐनोनेन के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.