13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हास्य-विनोद से पूर्ण रहा ‘विनोद’

गया : कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित नाटक ‘विनोद’ का मंचन रविवार की शाम रेनेसांस में किया गया. रंगकर्मी संजय सहाय निर्देशित नाटक विनोद में कलाकारों के हाव-भाव व चरित्र-चित्रण के कलापूर्ण प्रदर्शन से दर्शक बाग-बाग हो रहे थे. नाटक में एक बाला के साथ दो लड़कों के प्रेम-प्रसंग को दर्शाया गया […]

गया : कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित नाटक ‘विनोद’ का मंचन रविवार की शाम रेनेसांस में किया गया. रंगकर्मी संजय सहाय निर्देशित नाटक विनोद में कलाकारों के हाव-भाव व चरित्र-चित्रण के कलापूर्ण प्रदर्शन से दर्शक बाग-बाग हो रहे थे. नाटक में एक बाला के साथ दो लड़कों के प्रेम-प्रसंग को दर्शाया गया है.

हालांकि वह मात्र दिखावे का प्रेम-प्रसंग था. जब इस बात का खुलासा दोनों प्रेमियों के सामने होता है, तो वे हतप्रभ रह जाते हैं. बाद में उन्हें पता चलता है कि उक्त युवती सिर्फ विनोद कर रही थी.

किसी से प्रेम नहीं कर रही थी. हास्य-विनोद से भरे इस नाटक में स्थानीय कलाकारों में मनु मणि, रॉकी राज, नवदीप, अभिषेक, रण विजय, अविनाश, राहुल, कासिम, राजेश अवस्थी, अर्षा, अदिति, नेहा, प्रियंका व शिवांगी ने प्रस्तुति दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें