रुकने से नहीं मिलती मंजिल, आगे बढ़ना है ताे चलते रहें : डीएम(नाेट: प्रसनजीत की खबर भी इसमें जाेड़ लें)फाेटाे-विश्व विकलांगता दिवस पर हरिहर सुब्रह्मनियम स्टेडियम में खेलकूद प्रतियाेगिता का आयोजनमुख्य संवाददाता, गयारुकने से मंजिल नहीं मिलती है. जीवन में कुछ करना है, आगे बढ़ना है, ताे कभी हार नहीं माने. बस चलते रहें. ये बातें डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहीं. डीएम ने गुरुवार को गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मनियम स्टेडियम में विश्व विकलांगता दिवस पर आयाेजित खेलकूद प्रतियाेगिता का उद्घाटन किया. इस दौरान डीएम की पहल पर नि:शक्त बच्चाें ने भी दीप जलाये. चाकंद स्थित नेत्रहीन विद्यालय के बच्चाें ने स्वागत गान पेश किया.डीएम ने नि:शक्त बच्चाें का हाैसला बढ़ाते हुए अन्य बच्चों की तरह सशक्त हाेने की अपील की. उन्हाेंने लाेगाें से आह्वान किया कि नि:शक्त लाेगाें की प्रतिभाआें का उपयाेग कर इन्हें समाज की मुख्यधारा से जाेड़ें. नि:शक्त भी प्रतिभा संपन्न हाेते हैं. इनमें थाेड़ी-बहुत कमियां हैं, जिसका निबटारा कर उनकी प्रतिभा को निखारा जा सकता है. यह हमारा दायित्व है. जिला प्रशासन का उद्देश्य है नि:शक्त लोगों काे बिना परेशानी सुविधाएं उपलब्ध कराना. नि:शक्त जीवन में आगे बढ़ें. जिन्हाेंने कुछ बेहतर किया है, उन्हें सम्मान दिया जा रहा है, ताकि उनका आत्मविश्वास बना रहे. 15 उत्कृष्ट खिलाड़ियों काे किया सम्मानितइस मौके पर डीएम ने 15 उत्कृष्ट खिलाड़ियाें को सम्मानित किया. इनमें टेलरिंग एबिलिंपिक्स में माेहम्मद शमीम आलम, मेकैनिकल में माेहम्मद हामिद अली, जेवलिन थ्राे में राजेश कुमार व हसनुन बन्ना वाहिद, बैडमिंटन में दिवेश कुमार पाठक व संताेष कुमार मिश्रा, टेबल टेनिस में माेहम्मद शमीम, शॉटपुट में माेहम्मद अशरफ अली, रिजवान खां व चंद्रशेखर शर्मा, दाैड़ में मनीष कुमार, सुजीत कुमार व अजीत कुमार, क्रिकेट में डॉ शाहिद रजा व डिसकस थ्राे माेहम्मद इकबाल हैं. इस दौरान डीएम ने सरकार द्वारा नि:शक्ताें के लिए चलायी जा रही याेजनाआें की जानकारी दी आैर उनका लाभ लेने की सलाह भी दी. डीएम ने कहा कि इतिहास गवाह है कि नि:शक्त लोगों ने ऐसे दुर्लभ कार्य किये हैं. कुछ नि:शक्ताें खिलाड़ी विभिन्न खेलाें में गाेल्ड मेडलिस्ट हैं. एक नेत्रहीन विद्यार्थी भी सिविल सेवा में सफल हुआ है, वह बेहतर कार्य कर रहा है. स्वाबलंबी बनने का करें प्रयत्न, करेंगे मददडीएम ने कहा कि टैलेंट के साथ आगे बढ़ें. स्वाबलंबी बनने का प्रयत्न करें. बेराेजगार व्यक्ति ऋण लेकर स्वराेजगार करें. इसमें जिला प्रशासन पूरी मदद करेगा. डीएम ने कहा कि जाे ईश्वर ने दिया है, उसे बदला नहीं जा सकता है. उन्होंने नि:शक्त कुमारी निधि काे उदाहरण के रूप में पेश किया. डीएम ने कहा कि निधि चित्रकला विद्या में निपुण हैं. डीएम ने नि:शक्त छात्र-छात्राआें काे छात्रवृत्ति के पैसाें का उपयाेग कर उच्च शिक्षा हासिल करने की सलाह दी. इस माैके पर उप विकास आयुक्त संजीव कुमार व डिप्टी मेयर माेहन श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी माैजूद थे. मंच का संचालन फैसल रहमानी ने किया.
रुकने से नहीं मिलती मंजिल, आगे बढ़ना है तो चलते रहें : डीएम
रुकने से नहीं मिलती मंजिल, आगे बढ़ना है ताे चलते रहें : डीएम(नाेट: प्रसनजीत की खबर भी इसमें जाेड़ लें)फाेटाे-विश्व विकलांगता दिवस पर हरिहर सुब्रह्मनियम स्टेडियम में खेलकूद प्रतियाेगिता का आयोजनमुख्य संवाददाता, गयारुकने से मंजिल नहीं मिलती है. जीवन में कुछ करना है, आगे बढ़ना है, ताे कभी हार नहीं माने. बस चलते रहें. ये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement