23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारूदी सुरंग से स्कूली बच्चों को उड़ाने की माओवादी कोशिश

गया/डुमरिया : गया जिले के डुमरिया प्रखंड के नंदई-भदवर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय, भोकहा के बच्चों को बारूदी सुरंग से उड़ाने की भाकपा-माओवादी संगठन की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया. कोबरा 205 बटालियन के जवानों ने बुधवार को स्कूल के पास से सात-सात किलो के दो बारूदी सुरंग (केन बम) बरामद किये. […]

गया/डुमरिया : गया जिले के डुमरिया प्रखंड के नंदई-भदवर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय, भोकहा के बच्चों को बारूदी सुरंग से उड़ाने की भाकपा-माओवादी संगठन की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया. कोबरा 205 बटालियन के जवानों ने बुधवार को स्कूल के पास से सात-सात किलो के दो बारूदी सुरंग (केन बम) बरामद किये.

इसके अलावा बारूदी सुरंगों के पास बाल्टी में रखा विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया गया. कोबरा के बम निरोधक दस्ते ने कई घंटों के प्रयास के बाद दोनों बमों निष्क्रिय किया. बारूदी सुरंग मिलने के बाद भोकहा व आसपास के इलाकों में पूरे दिन गहमागहमी बनी रही.

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि माओवादियों द्वारा अब पुलिसबल पर हमला करने के लिए बारूदी सुरंग का प्रयोग किया जाता रहा है. चुनाव के दौरान स्कूलों में बूथ बनाये जाने के कारण मतदान कराने के लिए पुलिसबल की तैनाती की जाती है. चुनाव के दौरान पुलिस पर हमला करने के लिए माओवादियों द्वारा बारूदी सुरंगों का उपयोग किया जाता है.
लेकिन, इन दिनों चुनाव भी नहीं है और न ही डुमरिया के मध्य विद्यालय भोकहा में किसी प्रकार का एेसा कोई कार्यक्रम था, जिसमें पुलिसबल को वहां जाना था. फिर भी माओवादियों ने स्कूल में बम लगाये. इससे स्पष्ट है कि माओवादियों के निशाने पर स्कूली बच्चे थे. स्कूली बच्चों को ही बारूदी सुरंग के जरिये उड़ाने की योजना थी.
लेकिन, कोबरा 205 बटालियन के अधिकारी दिनेश कुमार व दीपक तिवारी, डुमरिया इंस्पेक्टर ओमप्रकाश, नंदई-भदवर थानाध्यक्ष सत्यम चंद्रवंशी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की सतर्कता से बारूदी सुरंगों को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें