बोधगया: मगध विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के महासचिव के पद पर पारसनाथ उपाध्याय ने कब्जा जमा लिया. मंगलवार को केंद्रीय मन्नुलाल पुस्तकालय में मतगणना व विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की गयी. निर्वाची पदाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि महासचिव पद के प्रत्याशी पीएन उपाध्याय को 180 वोट मिले, जबकि अक्षय कुमार को 152 वोटों पर संतोष करना पड़ा.
तीसरे नंबर पर 122 वोट के साथ प्रदीप कुमार रहे व रामजी सिंह को मात्र 35 मत मिले. कुल मतदाताओं की संख्या 584 है. महासचिव पद के चुनाव के लिए 523 वोट डाले गये. इनमें से 489 वोट वैध करार दिये गये. उपाध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 221 वोटों के साथ धनंजय कुमार ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामरूप राम (195 वोट) को हराया.
इसी पद के प्रत्याशी जानकी कुमार यादव को 52 व विश्वनाथ आजाद को 20 मतों से संतोष करना पड़ा. संयुक्त सचिव के पद पर 165 वोट के साथ शशि शेखर ने बाजी मारी. दूसरे नंबर पर दीपक कुमार 152, प्रेम कुमार 93 व विकास रंजन वर्णवाल को 69 वोट मिले. इसी तरह संयुक्त सचिव के लिए कमल किशोर सिंह यादव 189, अरुण कुमार 162 व धर्मेद्र कुमार को 106 वोट प्राप्त हुए. कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष पद पर रामहरि प्रसाद ने 268 वोट बटोर कर प्रतिद्वंद्वी धर्मेद्र कुमार (229 वोट) को हरा दिया.
संघ की कार्यकारिणी के लिए चुनाव में खड़े 16 प्रत्याशियों में से आठ चुने गये. इनमें रामाशीष मिस्त्री (238), रामरूप राम (222), उमेश यादव (210), प्रीति देवी(203), अमरीक यादव(192), राम कुमार राम(191), सिबू यादव(179) व दिलीप कुमार द्विवेदी(175) वोट हासिल कर सके. गौरतलब है कि संघ के अध्यक्ष पद अमितेश प्रकाश पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद विजयी हुए संघ के पदाधिकारियों को फूल माला पहना कर अन्य कर्मचारियों ने बधाई दी.