11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने किया अंचल व ब्लॉक का निरीक्षण

एसडीओ ने किया अंचल व ब्लॉक का निरीक्षणमध्य विद्यालय गुरुआ के प्रभारी को दिया कई निर्देशफोटो-प्रतिनिधि, गुरुआशेरघाटी एसडीओ ज्योति कुमार ने शनिवार को गुरुआ प्रखंड सह अंचल कार्यालय समेत मध्य विद्यालय, गुरुआ की जांच की. जांच के बाद एसडीओ ने बताया कि बीडीओ व सीओ को जन वितरण प्रणाली की दुकानों व आंगनबाड़ी केंद्रों के […]

एसडीओ ने किया अंचल व ब्लॉक का निरीक्षणमध्य विद्यालय गुरुआ के प्रभारी को दिया कई निर्देशफोटो-प्रतिनिधि, गुरुआशेरघाटी एसडीओ ज्योति कुमार ने शनिवार को गुरुआ प्रखंड सह अंचल कार्यालय समेत मध्य विद्यालय, गुरुआ की जांच की. जांच के बाद एसडीओ ने बताया कि बीडीओ व सीओ को जन वितरण प्रणाली की दुकानों व आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा विद्यालयों की नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया. साथ ही, प्रखंड क्षेत्र में चल रही बीआरजीएफ की योजनाओं व सांसद आदर्श ग्राम कोलौना में विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. बीआरजीएफ की योजना जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. आदर्श ग्राम कोलौना में सभी घरों में शीघ्र शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया गया. श्री कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय, गुरुआ की जांच के दौरान प्रधानाध्यापक शिवशंकर प्रसाद सिंह को निर्देश दिया गया कि एक साथ कई शिक्षकों को विशेष या आकस्मिक अवकाश न दें, ताकि पठन-पाठन बाधित न हो. बैंलेस बना कर शिक्षकों को छुट्टी दें. साथ ही, कहा गया कि बच्चों की उपस्थिति पर भी विशेष ध्यान दें. पुण्यतिथि पर बांटे गये कंबलफोटो-प्रतिनिधि, गुरुआ/गुरारूगुरारू प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव में शनिवार को स्वर्गीय विष्णु मुंगिया की स्मृति में कंबल वितरण किया गया, जिसका नेतृत्व आयोजक डॉ उमेश प्रसाद ने किया. श्री प्रसाद ने बताया कि हर साल की भांति अपने माता-पिता की स्मृति में इस बार भी 100 कंबलों का वितरण किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन के अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा, शिक्षक उदय प्रसाद व कुमार नवल किशोर आदि लोगों भी शामिल हुए. इस मौके पर पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि विष्णु बाबू सामाजिक व्यक्ति थे. वह व्यक्तिगत रूप से उन्हें जानते-पहचानते थे. हमदोनों में बड़ा घनिष्ठ संबंध था. उन्होंने कहा कि गरीबों व असहायों में कंबल वितरण करना एक पुण्य का काम है. इस मौके पर अरुण आर्यन व विनोद कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकीगुरुआ. ऊपरडीह मुहल्ले के अनिल कुमार ने गुरुआ थाने में रंगदारी मांगने व जान मारने की धमकी दिये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष प्रसिद्ध कुमार सिंह ने बताया कि आवेदक अनिल कुमार गुरुआ मेें कोचिंग चलाते हैं, उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात मोबाइल नंबर से किसी ने फोन कर डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगी है और पैसा नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अनौपचारिक शिक्षा के अनुदेशकों की बैठक गुरुआ. प्रखंड कार्यालय के पास शनिवार को अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की बैठक में राणा असरुद्दीन आजाद की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संगठन की मजबमती पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही, उपस्थिति व सहयोग राशि पर विचार करने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. छेड़छाड़ व चोरी के मामले दर्जगुरुआ. आरसी गांव निवासी रिंकी देवी ने आरसीखुर्द गांव के पांच लोगों के विरुद्ध छेड़छाड़ करने का मामला गुरुआ थाने में दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष प्रसिद्ध कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने अपने आवेदन में कहा है कि वह शौच करने के लिए गयी थी, तभी आरसीखुर्द राकेश कुमार, मनोज पासवान, बिकी पासवान, मुकेश पासवान व एक अन्य व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. महिला के शोर बचाने पर सभी लोग भाग गये. दूसरी ओर, इंद्रजीत कुमार ने तीन लोगों के विरुद्ध बतख की चोरी करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस दोनों मामलों की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें