गया: फल्गु के किनारे नाले के निर्माण की मांग को ले बुधवार को पार्षदों ने मेयर विभा देवी से मुलाकात की. निगम के कार्यालय संख्या दो में वार्ड पार्षद संतोष सिंह, लालजी प्रसाद, खतीब अहमद और संतोष यादव ने उनसे इस मामले में राज्य सरकार से सीधे संपर्क करने को कहा. पार्षदों ने कहा कि नदी के किनारे नाले बनाना बेहद आवश्यक है.
शहर के लोगों में नाराजगी भी है. पार्षद लालजी प्रसाद ने बताया कि नदी में नाले के पानी का प्रदूषण बढ़ने से आसपास के इलाके में बोरिंग का बदबूदार पानी आ रहा है.
मेयर विभा देवी ने बताया कि पार्षदों के प्रस्ताव से वह भी सहमत हैं. जल्द ही बैठक कर अन्य पार्षदों से भी इस मसले पर चर्चा की जायेगी. इसके बाद राज्य सरकार को अवगत कराया जायेगा.