आैद्योगिक इकाई के लिए देखी गयी जमीन फाेटाे- इंटिग्रेटेड मैनुफैक्चररिंग कलस्टर स्थापित करने ही है योजनाप्रतिनिधि, फतेहपुरप्रस्तावित अमृतसर-दिल्ली-कोलकता औद्योगिक कोरिडोर (एकेआइसी परियोजना) के तहत शुक्रवार को इंटिग्रेटेड मैनुफैक्चररिंग कलस्टर परियोजना के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया. गुरुवार को डीसीएलआर कृत्यानंदन रंजन व परियोजना की सीनियर प्लानर सुगंधा अग्रवाल ने फतेहपुर प्रखंड के दौनैया, गौहरा, मनहोना, सौहजना व जयपुर गांव में जमीन देखी और उसकी भौगोलिक जानकारी प्राप्त की. सुगंधा अग्रवाल ने बताया कि दौनैया की इंटिग्रेटेड मैनुफैक्चररिंग कलस्टर परियोजना के के लिए काफी उपयुक्त दिख रही है, क्योंकि यहां से जीटी रोड की दूरी 20 किलोमीटर से कम है. यहां से हावड़ा-नयी दिल्ली ग्रैंडकार्ड लाइन गुजरी है, इस कारण औद्योगिक इकाई को स्थापित करने में काफी सहूलियत होगी. वही, डीसीएलआर ने बताया कि अगर दौनैया की जमीन का चुनाव किया गया, तो क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ बिहार के विकास के लिए एक नयी राह खुल जायेगी. औद्योगिक इकाई स्थापित होने पर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर बनेंगे. इस मौके पर फतेहपुर सीओ रामजी प्रसाद, अमीन मुकेश कुमार, अंचल निरीक्षक जयप्रकाश प्रसाद व राजस्व कर्मचारी मोतीलाल दास आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
औद्योगिक इकाई के लिए देखी गयी जमीन
आैद्योगिक इकाई के लिए देखी गयी जमीन फाेटाे- इंटिग्रेटेड मैनुफैक्चररिंग कलस्टर स्थापित करने ही है योजनाप्रतिनिधि, फतेहपुरप्रस्तावित अमृतसर-दिल्ली-कोलकता औद्योगिक कोरिडोर (एकेआइसी परियोजना) के तहत शुक्रवार को इंटिग्रेटेड मैनुफैक्चररिंग कलस्टर परियोजना के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया. गुरुवार को डीसीएलआर कृत्यानंदन रंजन व परियोजना की सीनियर प्लानर सुगंधा अग्रवाल ने फतेहपुर प्रखंड के दौनैया, गौहरा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement