11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परदे पर दिखेंगे गया के कलाकार

गया: कला की धरती रही गयाजी में कला के विभिन्न विधाओं के कलाकार हैं. उनकी प्रतिभा हमेशा सार्वजनिक मंचों पर दिखती है. मंगलवार को मुंबई से आये रेंबो सिने विजन प्राइवेट लिमिटेड व जूम इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में ‘मेरी जिद मेरा जुनून’ फिल्म का ऑडिशन आइएमए हाल में कराया गया. इस ऑडिशन में बिहार […]

गया: कला की धरती रही गयाजी में कला के विभिन्न विधाओं के कलाकार हैं. उनकी प्रतिभा हमेशा सार्वजनिक मंचों पर दिखती है. मंगलवार को मुंबई से आये रेंबो सिने विजन प्राइवेट लिमिटेड व जूम इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में ‘मेरी जिद मेरा जुनून’ फिल्म का ऑडिशन आइएमए हाल में कराया गया. इस ऑडिशन में बिहार व झारखंड के लगभग सौ प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखायी.

प्रतिभागियों ने अपने अभिनय से निर्णायक मंडल को प्रभावित करने का प्रयास किया. 100 प्रतिभागियों में से 10 प्रतिभागियों को चुना गया. इनमें अलिशा बोस, विकास कुमार, राकी राज व रितिका सिंह आदि शामिल हैं. निर्णायक मंडल में फिल्म चिनगारी, सौगंध, गौतम गोविंदा के लेखक तनवीर दुर्रानी व प्रोजेक्ट मैनेजर अजरुन सिंह थे. 12 करोड़ रुपये की बजट की इस फिल्म के निर्देशक फूल और कांटे के लेखक इकबाल दुर्रानी हैं. रेंबो ग्रुप के सीइओ धीरेन रब्बानी इसके निर्माता हैं. संगीत मांटी शर्मा व गनी अली की है. गीत इकबाल दुर्रानी व स्वरबद्ध उदित नारायण, अलका याज्ञनिक, जावेद अली, रितु भगत ने किया है. फिल्म के अभिनेता नवोदित कलाकार मशाल दुर्रानी व अभिनेत्री अर्पिता वाजपेयी हैं. बाकी के चरित्रों की भूमिका के लिए बिहार व झारखंड के कलाकारों का चयन किया जा रहा है.

इसी क्रम में गया में ऑडिशन कराया गया. इस अवसर पर निर्माता धीरेन रब्बानी ने कहा कि बिहार व झारखंड में कलाकारों की कमी नहीं है. जरूरत है उनके अंदर की छिपी हुई प्रतिभा को उभारने की. यह मौका है जब कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रूपहले परदे पर जा सकते हैं. उन्होंने जूम इंस्टीट्यूट के निदेशक सुरेंद्र कुमार वर्मा की भी सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें