डेहरी में गया के युवकों की बहाली 15 से सेना की भरती में दलालों से रहें सावधान : ब्रिगेडियरआठ दिसंबर से डेहरी में भरती रैलीपहली बार लिये गये ऑनलाइन आवेदनफोटो:संवाददाता, गयासेना में भरती के लिए आवेदक दलाल के चंगुल न पड़ें. मेहनत व विश्वास पर भरोसा करें. अगर, योग्यता है, तो चयन जरूर होगा. बहाली के दौरान इतने अधिकारियों की नजर होती है कि कहीं से भी उलट-फेर की गुंजाइश नहीं होती. उक्त बातें बिहार-झारखंड सेना भरती विंग के ब्रिगेडियर एसके दत्ता ने प्रेसवार्ता में कहीं. उन्होंने बताया कि सेना भरती में पारदर्शिता कायम रखने के लिए पहली बार आॅनलाइन आवेदन लिये गये हैं. आवेदन करने से पहले योग्यता के अनुसार आवेदकों का विभिन्न पदों के लिए पंजीयन का कार्य ऑनलाइन किया जाता है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा अभ्यर्थियों ने भरती के लिए आवेदन दिये हैं. इस वर्ष 11 जिलों के 79517 अभ्यर्थियों ने सेना में भरती के लिए आवेदन दिये हैं.इनमें अरवल, जमुई, औरंगाबाद, जहानाबाद, नालंदा, कैमूर, नवादा, गया, शेखपुरा, लखीसराय, रोहतास व कटिहार जिले के अभ्यर्थी हैं. दत्ता ने बताया कि बहाली आठ दिसंबर से 20 दिसंबर तक डेहरी पुलिस लाइन मैदान में आयोजित की जायेगी. 25 नवंबर से अभ्यर्थी भरती बोर्ड की वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं.जिस तारीख को होगी भरती रैलीकमीशन अफसरों (जेसीओ) व अन्य रैंक (ओआर) के पदों के लिए सेना भरती बोर्ड द्वारा आयोजित होनेवाली रैली के लिए तिथि का निर्धारण जिले के आवेदक की संख्या को देखते हुए किया गया है. अरवल जिले के आवेदकों के लिए आठ दिसंबर, जमुई नौ दिसंबर, औरंगाबाद नौ व 10 दिसंबर, जहानाबाद 11 दिसंबर, नालंदा 12 दिसंबर, कैमूर 13 दिसंबर, नवादा 14 दिसंबर, गया 15 व 16 दिसंबर, शेखपुरा- लखीसराय 17 दिसंबर, रोहतास 18 – 19 दिसंबर व एआरओ कटिहार के लिए 20 दिसंबर को डेहरी में भरती रैली आयोजित की जायेगी.
BREAKING NEWS
डेहरी में गया के युवकों की बहाली 15 से
डेहरी में गया के युवकों की बहाली 15 से सेना की भरती में दलालों से रहें सावधान : ब्रिगेडियरआठ दिसंबर से डेहरी में भरती रैलीपहली बार लिये गये ऑनलाइन आवेदनफोटो:संवाददाता, गयासेना में भरती के लिए आवेदक दलाल के चंगुल न पड़ें. मेहनत व विश्वास पर भरोसा करें. अगर, योग्यता है, तो चयन जरूर होगा. बहाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement