गोमाता ने किया नगर भ्रमणफोटो-1, 2, 3 – नगर भ्रमण करतीं गोमाता, गौरक्षणी में झंडाेत्तोलन करते अध्यक्ष, राधे-कृष्ण की मनमोहक झांकी. गोपाष्टमी पर रानीगंज सेंट्रल गौरक्षणी में तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरूप्रतिनिधि, इमामगंजइमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित रानीगंज सेंट्रल गौरक्षणी में गोपाल अष्टमी (गोपाष्टमी) के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय भव्य समारोह के पहले दिन गुरुवार को सनातन धर्म की रक्षा का प्रतीक झंडा फहराया गया. गोमाता का नगर भ्रमण व राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी के बाद विधिवत मंत्रोच्चार के बीच भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना शुरू हुई. गुरुवार की सुबह सबसे पहले सेंट्रल गोरक्षणी के अध्यक्ष डाॅ अजय कुमार वर्मा द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. गोमाता की जय के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया. इसके बाद गोमाता को इमामगंज-रानीगंज बाजार का बैंड-बाजे के साथ नगर भ्रमण कराने के बाद पुन: गोरक्षणी परिसर में स्थापित राधे-कृष्ण की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गयी. इस संबंध में सेंट्रल गोरक्षणी के अध्यक्ष डाॅ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को 12 वर्षीय कुमारी माया सरस्वती उर्फ मीरा द्वारा श्रीमदभागवत महापुराण की कथा सुनायी जायेगी. कार्यक्रम को सफल में प्रह्लाद वर्णवाल, रामकुमार गुप्ता, कमलू सेठ, सत्यनारायण गोयल, रूली पोद्दार, भरत सिंह, अनिल गुप्ता, सुशील सांवरिया, बसंती पोद्दार, सुबोध वर्णवाल व अवध अग्रवाल समेत अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा.
BREAKING NEWS
गोमाता ने किया नगर भ्रमण
गोमाता ने किया नगर भ्रमणफोटो-1, 2, 3 – नगर भ्रमण करतीं गोमाता, गौरक्षणी में झंडाेत्तोलन करते अध्यक्ष, राधे-कृष्ण की मनमोहक झांकी. गोपाष्टमी पर रानीगंज सेंट्रल गौरक्षणी में तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरूप्रतिनिधि, इमामगंजइमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित रानीगंज सेंट्रल गौरक्षणी में गोपाल अष्टमी (गोपाष्टमी) के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय भव्य समारोह के पहले दिन गुरुवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement