राष्ट्रीय पर्व बनता जा रहा है देव छठ पर्व: आयुक्त (फोटो नंबर-17)कैप्शन- देव छठ मेला का उद्घाटन करते आयुक्त व अन्य(पेज वन) देव(औरंगाबाद): सूर्य उपासना का यह महापर्व राष्ट्रीय पर्व बनता जा रहा है. भगवान भास्कर की नगरी देव में छठ व्रत करने का महत्व अद्वितीय है. यही से यह महापर्व की शुरूआत हुई और आज पूरे भारत वर्ष में यह मनाया जा रहा है. कई राज्यों में छठ पर्व बड़े स्तर पर आयोजन हो रहे है. इनमें बिहार की तो कहना ही क्या है. यहां के लिये तो सबसे महापर्व है. उक्त बातें सोमवार को देव मेला के उद्घाटन मंच से बोलते हुये आयुक्त मगध प्रमंडल वंदना किन्नी ने कही. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने भी सूर्य नगरी देव की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि भगवान सूर्य देव प्रत्यक्ष देवता है, इनकी पूजा अराधना सभी लोग करते हैं. आज देव पूरे विश्व मे ंइस पर्व के नाम पर जाना पहचाना जा रहा है. हम सभी का सौभाग्य है कि इस पर्व में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. इसके पूर्व मगध प्रमंडल आयुक्त वंदना किन्नी, विधान पार्षद सदस्य राजन सिंह, जिला पार्षद रंजू देवी, जिलाधिकारी कंवल तनुज, एसपी बाबू राम, एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर देव छठ मेला का उद्घाटन किया. उद्घाटन मंच से बोलते हुये एसपी बाबू राम ने कहा कि छठ मेला में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की पूरी सुरक्षा दी जा रही है. आप सभी निर्भिक होकर भगवान सूर्य की पूजा करें. कार्यक्रम का संचालन कर रहे एसडीओ ने कहा कि मेला में कानून और व्यवस्था को कही से भी प्रभावित नही होने दी जायेगी. छठ व्रतियों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराना हम सभी की जिम्मेवारी है. विधानपार्षद राजन सिंह ने कहा कि देव का यह छठ मेला राजकीय मेला घोषित हो.
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय पर्व बनता जा रहा है देव छठ पर्व: आयुक्त (फोटो नंबर-17)कैप्शन- देव छठ मेला का उद्घाटन करते आयुक्त व अन्य(पेज वन)
राष्ट्रीय पर्व बनता जा रहा है देव छठ पर्व: आयुक्त (फोटो नंबर-17)कैप्शन- देव छठ मेला का उद्घाटन करते आयुक्त व अन्य(पेज वन) देव(औरंगाबाद): सूर्य उपासना का यह महापर्व राष्ट्रीय पर्व बनता जा रहा है. भगवान भास्कर की नगरी देव में छठ व्रत करने का महत्व अद्वितीय है. यही से यह महापर्व की शुरूआत हुई और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement