20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज में बाइक नहीं मिलने पर मारपीट

दहेज में बाइक नहीं मिलने पर मारपीट बाराचट्टी. बुमुआर गांव में दहेज के लिए एक महिला से मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. सोनिया देवी नामक महिला ने अपने पति व ससुराल के अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि उसके पति व अन्य परिजनों ने […]

दहेज में बाइक नहीं मिलने पर मारपीट बाराचट्टी. बुमुआर गांव में दहेज के लिए एक महिला से मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. सोनिया देवी नामक महिला ने अपने पति व ससुराल के अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि उसके पति व अन्य परिजनों ने दहेज में बाइक नहीं मिलने पर मारपीट की और धमकी भी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक वह सतायी जाती रहेगी. परिजनों की पिटाई से तंग आकर महिला ने अपने पति अजय दास, लखन दास, चंद्रवती देवी, अनीता देवी व संजय दास सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. डायन बता कर महिला मारपीटबाराचट्टी. मटिहानी गांव की मीना देवी नामक महिला ने डायन बता कर प्रताड़ित किये का मामला बाराचट्टी थाने में दर्ज कराया है़ इसमें शैलेंद्र प्रसाद, राजू कुमार व मुनिया देवी को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में मीना ने कहा है कि उसके ससुर चेतन महतो के साथ गांव के शैलेंद्र प्रसाद ने गाली-गलौज की और कहा कि उनकी बहू के कारण मेरी बकरी मर गयी है. मनायी गयी नेहरू जयंती बाराचट्टी. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती सह बाल दिवस बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र में मनायी गयी. इस दौरान गजरागढ़ के बीकेएस युवा क्लब में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें पंडित नेहरू को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस मौके पर रामरतन यादव, रवि कुमार, अशोक कुमार व प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे. छठ को लेकर बाजारों में चहल-पहल बाराचट्टी. बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजाराें में शनिवार को छठ पर्व को लेकर दउरा व सूप समेत पूजा सामग्री की बिक्री हुई. क्षेत्र के गजरागढ़, सरवां बाजार, डंगरा व इटवां सहित अन्य बाजारों में लोगों की भारी भीड़ दिखी. लोगों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार सूप व दउरा की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गयी़ उधर, छठ घाटों की सफाई नहीं होने के कारण छठ व्रतियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. गोखुला, गुलसकरी चैलीखार, चइया मोहाने नदी के घाटों पर गंदगी का अंबार लगा है. वहीं, नदियां भी सूखी पड़ी हैं. इस बार नदी में कुंड खोद कर छठ व्रतियों को अर्घ देना पड़ेगा. स्थानीय प्रशासन द्वारा अब तक घाटों की साफ-सफाई नहीं कराये जाने से लोगों में मायूसी है. ट्रक के धक्के से महिला घायल बाराचट्टी. मोहनपुर-इटवां सड़क पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से फलराचक गांव की सोमिया देवी नामक महिला घायल हो गयी. महिला को मोहनपुर पीएचसी में भरती कराया गया़ चिकित्सकों ने बताया कि महिला का हाथ व पैर टूट गया है, उसे गया रेफर किया गया है़ ग्रामीणों के अनुसार, ट्रकचालक नशे में था और बेतरतीब गाड़ी चला रहा था, जिसकी चपेट में सोमिया देवी आ गयी. इधर, सूचना है कि उक्त अनियंत्रित ट्रक की चपेम में आकर कुछ और लोगों भी मामूली रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंच कर विरोध जताया और पुलिस से उक्त ट्रक को पकड़ने की मांग की. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त ट्रक को बोधगया थाने की पुलिस ने पकड़ लिया है. पेड़ नहीं काटने पर महिला से मारपीट बाराचट्टी. बांस का पेड़ नहीं काटने पर सिरियावां गांव की हरिया देवी नामक महिला से मारपीट किये जाने की सूचना है. महिला ने बाराचट्टी थाने में मामला दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि गांव के ही जीवलाल यादव के खेत के पास उसका बांस का पेड़ है, जिसे नहीं काटने पर उसकी बुरी तरह पिटाई की गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें