11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरिया से बारूदी सुरंग के एक्सपर्ट तीन नक्सली गिरफ्तार

डुमरिया से बारूदी सुरंग के एक्सपर्ट तीन नक्सली गिरफ्तारफोटो-12 सनत 23: पुलिस की गिरफ्त में तीनों नक्सली.डुमरिया बाजार से हुई मनोज यादव, रमेश यादव व संजू यादव की गिरफ्तारीजोनल कमांडर बिहारी यादव उर्फ राजीव की टीम के सदस्य हैं तीनों माओवादीतीनों माओवादी डुमरिया में कोबरा के वाहन को उड़ाने की घटना में थे शामिल बिहारी […]

डुमरिया से बारूदी सुरंग के एक्सपर्ट तीन नक्सली गिरफ्तारफोटो-12 सनत 23: पुलिस की गिरफ्त में तीनों नक्सली.डुमरिया बाजार से हुई मनोज यादव, रमेश यादव व संजू यादव की गिरफ्तारीजोनल कमांडर बिहारी यादव उर्फ राजीव की टीम के सदस्य हैं तीनों माओवादीतीनों माओवादी डुमरिया में कोबरा के वाहन को उड़ाने की घटना में थे शामिल बिहारी यादव की टीम ने ही विगत 24 मई को आमस में जीटी रोड पर 28 ट्रकों में लगायी थी आग वरीय संवाददाता, गयानक्सलग्रस्त इलाकों में बारूदी सुरंगों के जरिये पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा के वाहनों को निशाना बनाने में एक्सपर्ट भाकपा-माओवादी नक्सली संगठन के हार्डकोर सदस्य मनोज यादव, रमेश यादव व संजू यादव को पुलिस ने बुधवार को डुमरिया बाजार से गिरफ्तार किया. तीनों नक्सलियों को गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में मीडिया के सामने पेश किया गया. प्रेसवार्ता में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि मनोज यादव व संजू यादव मैगरा थाना क्षेत्र के औरवांटांड़ (पिपरवार), जबकि रमेश यादव छकरबंधा थाना क्षेत्र के बरहा-पुरवारी टोला का रहनेवाला है. तीनों नक्सली संगठन के जोनल कमांडर बिहारी यादव उर्फ राजीव की टीम के सदस्य हैं और इन्हें कच्ची सड़कों में बारूदी सुरंग लगाने में महारत है. एसएसपी ने बताया कि जोनल कमांडर बिहारी यादव, मनोज यादव, रमेश यादव व संजू यादव की टीम ने इस साल 24 फरवरी को इमामगंज-डुमरिया मुख्य पथ पर सलैया-ठकठकवा मोड़ के पास बारूदी सुरंग विस्फोट कर कोबरा के वाहन को उड़ा दिया था. इस हमले में हवलदार गुलाब यादव व वाहनचालक नरोत्तम दास शहीद हो गये थे, जबकि सात जवान घायल हो गये थे. एसएसपी ने बताया कि अक्तूबर माह में विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस वाहनों पर हमला करने के उद्देश्य से मैगरा थाना क्षेत्र के पिपरवार, फुलवरिया रोड और बागपुर मोड़ के पास बारूद सुरंगें लगायी गयी थीं. एसएसपी ने बताया कि इसी टीम ने विगत 24 मई को आमस थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर 28 ट्रकों में आग लगा दी थी. टेक्निकल टीम के सहयोग से मिली सफलता एसएसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में माओवादी संगठन द्वारा विध्वंसक कार्रवाई करने की योजना मिली थी, जिसे गंभीरता से लिया गया था. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में माओवादियों व संदिग्ध लोगों पर टेक्निकल सेल की टीम लगातार नजर रखी थी. इस दौरान माओवादी संगठन के जाेनल कमांडर बिहारी यादव उर्फ राजीव डुमरिया इलाके में लगातार अपने मिशन में लगा रहा, लेकिन टेक्निकल सेल की सक्रियता से उसकी योजना को विफल कर दिया गया. एसएसपी ने बताया कि टेक्निकल सेल के जरिये ही बुधवार को सूचना मिली थी कि माओवादी मनोज यादव, रमेश यादव व संजू यादव डुमरिया बाजार आनेवाले हैं. इसी सूचना पर पुलिस बड़ी सतर्कता से कार्रवाई कर तीनों को धर-दबोचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें