19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

505 अतिरक्ति मजदूर भी करेंगे छठ घाटों की सफाई

505 अतिरिक्त मजदूर भी करेंगे छठ घाटों की सफाईकई जगहों पर प्रतिमा विसर्जन के बाद ही हो पायेगी सफाई 16 नवंबर तक छठ की सभी तैयारी पूरा करने का आदेश संवाददाता, गया छठ को लेकर शहर के सभी नदी घाटों व तालाबों की सफाई के लिए नगर निगम की तरफ से मौजूदा सफाई मजदूरों के […]

505 अतिरिक्त मजदूर भी करेंगे छठ घाटों की सफाईकई जगहों पर प्रतिमा विसर्जन के बाद ही हो पायेगी सफाई 16 नवंबर तक छठ की सभी तैयारी पूरा करने का आदेश संवाददाता, गया छठ को लेकर शहर के सभी नदी घाटों व तालाबों की सफाई के लिए नगर निगम की तरफ से मौजूदा सफाई मजदूरों के अतिरिक्त 505 मजदूरों लगायेगा. शुक्रवार से सभी घाटों की सफाई शुरू हो जायेगी. वहीं, दीपावली के बाद तीन मुख्य तालाबों में मां लक्ष्मी व काली की प्रतिमाओं-कलशों का विसर्जन होता है. इस कारण इन जगहों की सफाई के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. जानकारी के अनुसार, पितामहेश्वर स्थित उत्तर मानस, रुक्मिणी व ब्रह्मसत तालाब में मूर्तियों व कलशों का विसर्जन हो रहा है. इस कारण ये तालाब गंदे हो जाते हैं. प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद ही निगम इन तालाबों की सफाई करायेगा. शेष अन्य जगहों पर शुक्रवार से सफाई का काम शुरू कर दिया जायेगा. नगर आयुक्त विजय कुमार ने निर्देश जारी कर सभी जिम्मेवार अधिकारियों को घाटों पर चूना व फिटकरी के छिड़काव के साथ-साथ तालाबों को रस्सी से घेरने को भी कहा है.डीएम का निर्देश-समय पर पूरा करें काम डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने छठ की तैयारियों को समय पर पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. गुरुवार को डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी घाटों के लिए प्रभारी पदाधिकारी की नियुक्ति की. इन प्रभारी पदाधिकारियों की जिम्मेवारी होगी कि वे समय रहते नदी घाटों व तालाबों की तैयारी पूरी करायें. डीएम ने सभी नदी घाटों के सामने पानी का कुंड बनाने को कहा है. इसके अलावा अधिक गहराई वाले तालाबों में तैराकों व गोताखोरों को भी तैनात करने का निर्देश दिया है. शहर के महत्वपूर्ण छठ घाटसूर्यकुंड, देवघाट, ब्राह्मणी घाट, मल्लाह टोली, पितामहेश्वर घाट व तालाब, महादेव घाट, सीढ़िया घाट, राय बागेश्वरी घाट, अक्षयवट, रुक्मिणी, झारखंडेय, दंडीबाग, केंदुई, पॉलिटेक्निक घाट, मानपुर सूर्यपोखरा, मानपुर पुराना पुल, सरयू तालाब, कटारी एफसीआइ के पास, कटारी ब्लॉक तालाब, रामशिला तालाब, गोविंदपुर तालाब व धोबिया घाट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें