पुलिस की मौजूदगी में महादेव पहाड़ पर पूजा-अर्चनाअसामाजिक तत्वों ने मूर्ति के साथ की थी तोड़-फोड़फोटो-वरीय संवाददाता, गयाशहर के पहासवर मोड़ के पास रामशिला पातालेश्वर महादेव पहाड़ पर बने मंदिरों में स्थापित मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने रविवार की देर रात तोड़-फोड़ की. मां पार्वती की प्रतिमा को उखाड़ कर पहाड़ से नीचे झाड़ियों में फेंक दिया. साथ ही, हनुमानजी की मूर्ति में लगे गद्दे को क्षतिग्रस्त कर दिया. मूर्तियों के साथ तोड़-फोड़ कर भाईचारे को बिगाड़ने के मामले में संयम बरत कर पहासवर, रामशिला व आसपास के मुहल्लों में रहनेवाले लोगों ने मिसाल पेश की. शांतिपूर्ण माहौल में लोगों ने सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर निहार भूषण, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर उदय कुमार, डेल्हा इंस्पेक्टर चेतनानंद झा व विष्णुपद इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी में मंदिरों में पूजा की और क्षतिग्रस्त मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा कर दोबारा स्थापित किया. मंदिरों में पूरे दिन भजन-कीर्तन किया गया.घटना के विरोध में लोगों ने किया सड़क जाममंदिरों में मूर्तियों के साथ की गयी तोड़-फोड़ के विरोध में आसपास के मुहल्ले के लोग सड़क पर उतर आये आैर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की. करीब आधा घंटे तक पहासवर मोड़ के पास गया-पटना रोड पर आवागमन बाधित हो गया. घटना की जानकारी पाते ही एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी रविरंजन कुमार, सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह सहित शहरी थानों के थानाध्यक्ष पहुंचे और लोगों का समझा कर शांत कराया. इधर, रामशिला पातालेश्वर महादेव पहाड़ पर स्थित मंदिरों की देख-रेख के लिए गठित की गयी सोमवरिया शिव श्रृंगार समिति के अध्यक्ष मिलिंद्र पुरी ने उक्त घटना के मामले में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी. इधर, इस घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री मणिलाल बारिक व अन्य सदस्यों व वार्ड पार्षद सरस्वती देवी ने उक्त घटना का जायजा लिया. महामंत्री ने उक्त घटना की निंदा की और दोषियों की पहचान कर कार्रवााई करने की मांग की.अब तक चार बार हो चुकी है तोड़-फोड़लोगों ने अधिकारियों को बताया कि रामशिला पहाड़ पर स्थित मंदिर हमेशा असामाजिक तत्वों के निशाने पर रहा है. वर्ष 2006, 2010 और एक अप्रैल 2013 को असामाजिक तत्वों ने मूर्तियों के साथ तोड़-फोड़ कर भाईचारा के वातावरण को दूषित करने की कोशिश की थी. लेकिन, तब भी आसपास के लोगों ने धैर्य का परिचय देते हुए समाज में एकता बनाये रखा. अब चौथी बार असामाजिक तत्वों ने मंदिरों पर हमला किया है. अब रामशिला पहाड़ पर तैनात रहेंगे जवानएसएसपी ने सिटी एसपी को रामशिला पहाड़ पर सिपाहियों की तैनाती सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. साथ ही, एक अप्रैल, 2013 को मूर्तियों के साथ की गयी तोड़-फोड़ के मामले में दर्ज की गयी प्राथमिकी की जांच से संबंधित रेकाॅर्ड का अध्ययन कर दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इधर, उक्त घटना को लेकर पहासवर मोड़ के पास पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी.
BREAKING NEWS
पुलिस की मौजूदगी में महादेव पहाड़ पर पूजा-अर्चना
पुलिस की मौजूदगी में महादेव पहाड़ पर पूजा-अर्चनाअसामाजिक तत्वों ने मूर्ति के साथ की थी तोड़-फोड़फोटो-वरीय संवाददाता, गयाशहर के पहासवर मोड़ के पास रामशिला पातालेश्वर महादेव पहाड़ पर बने मंदिरों में स्थापित मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने रविवार की देर रात तोड़-फोड़ की. मां पार्वती की प्रतिमा को उखाड़ कर पहाड़ से नीचे झाड़ियों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement