महागंठबंधन व एनडीए दोनों ने फोड़े पटाखेहर राउंड की काउंटिंग के बाद बदल रहे थे प्रत्याशियों व समर्थकों के भावसंवाददाता, गयामतगणना को लेकर रविवार को गया शहर में एनडीए व महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा. सुबह से ही दोनों गंठबंधनों के कार्यकर्ता व समर्थक टीवी से चिपके रहे. कई जगहों पर दुकानों, घरों के बाहर व चौक-चौराहों पर चुनावी नतीजे जानने के टीवी लगाये गये थे. जैसे ही सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेटों की काउंटिंग शुरू हुई और टीवी चैनलों पर दिखाये गये रुझानों में एनडीए को बढ़त मिली, तो एनडीए के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिये. एनडीए समर्थकों ने दावा करना शुरू कर दिया कि यह बढ़त बरकरार रहेगी और सूबे में उनकी ही सरकार बनेगी. लेकिन, दो घंटे की कांउटिंग के बाद जब महागंठबंधन को बढ़त मिली, तो उनके समर्थकों ने आतिशबाजी शुरू कर दी. इसके बाद थोड़ी बाद सभी टीवी चैनलों ने रुझान में महागंठबंधन को आगे बढ़ते हुए दिखाया, तो जदयू, राजद व कांग्रेस के समर्थक सड़कों पर निकल कर जश्न मनाना शुरू कर दिया. उधर, लगातार घट रही सीटों को देख कर एनडीए के समर्थक थोड़े मायूस होते दिखे और उनके सुर भी बदले दिखे. पहले जीत का दावा कर रहे एनडीए कार्यकर्ता रुझानाें के बाद यह कहने लगे अभी तो मतगणना चल रही है. दोपहर बाद ही वस्तुस्थिति साफ होगी. इधर, मिल रही लगातार मिल रही बढ़त से उत्साहित महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि रुझान ही नतीजों में बदलेंगे और उनका गंठबंधन पूर्ण बहुमत से बिहार में सरकार बनायेगा. लोगों ने लालू व नीतीश पर विश्वास जताया है. पूछने पर कि जीतने के बाद क्या तैयारी है, तो महागंठबंधन के समर्थकों ने कहा कि होली व दीपावली दोनों एक साथ मनायेंगे. मिठाइयों का आर्डर दे दिया गया है. जैसे ही रुझान, नतीजों में बदलेंगे गया शहर समेत पूरे बिहार में जश्न शुरू हो जायेगा. अभी कार्यकर्ता व समर्थक खुल कर जश्न नहीं मना रहे हैं, लेकिन अबीर-गुलाल व पटाखों के साथ खुशी मनाने का दौर शुरू हो गया है. इन सबके बीच गया शहर में एक दुकान पर टीवी देख रहे लोगों का कहना है कि रुझानों में लालू-नीतीश को जो बढ़त मिली है, उसमेें आसपास ही नतीजे भी रहने की उम्मीद है. रुझानों के अनुसार बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार पर विश्वास दिखाया है. उधर, कई वयोवृद्ध लोगों व राजनीति के जानकारों ने कहा कि दोपहर बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा, लेकिन मगध में एनडीए व महागंठबंधन में जोर मुकाबला होगा. पीएम नरेंद्र मोदी का जादू लोकसभा चुनाव की तरह इस विधानसभा चुनाव में नहीं चलता दिख रहा है. बिहार में आज भी विकास के साथ जाति-समुदाय का मुद्दा प्रमुख है. लोगों की मानसिकता भी जात-पांत व व्यक्ति विशेष पर ही अधिक केंद्रित रहती है. लेेकिन, परिणाम जो भी हो, अगली सरकार को पहले से अधिक मुस्तैद व सजग होकर अगले पांच साल तक बिहार का विकास करना होगा. हालांकि, पूरी बातचीत में वह भी टीवी चैनलों के रुझानों की तरफ ही जाते दिखे. इधर, गया कॉलेज में बने मतगणना केंद्र से मिल रहे रुझानों के बीच एनडीए व महागंठबंधन में कांटे क टक्कर है. हर राउंड की काउंटिंग के बाद उनके चेहरे के भाव बदल रहे थे. कभी एनडीए के प्रत्याशी आगे हो रहे थे, तो कभी महागंबंधन के. दोनों दलों के समर्थकों में कभी खुशी, तो सभी निराशा के भाव दिख रहे थे. उधर, औरंगाबाद की मतगणना में मिल रहे रुझान से महागंठबंधन के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है़ वैसे वे अभी खुल कर जश्न नहीं मना रहे हैं, लेकिन तैयारी में हैं. मिठाई व फूलों की दुकानों में भी तैयारी दिख रही है़ हालांकि, सुबह के रुझान के अनुसार एनडीए के लोगों ने खूब आतिशबाजी की, लेकिन बाद में स्थिति बदलती गयी़ रुझानों के अनुसार, पांच विधानसभा सीटों में से एकमात्र कुटुंबा में एनडीए आगे थी, जबकि बाकी सीटों पर महागंठबंधन के प्रत्याशी बढ़त बनाये हुए थे.नवादा में मतगणना को लेकर केएलएस कॉलेज में सुबह से ही गहमागहमी रही. अफसरों के अलावा विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता सुबह से ही मतगणना केंद्र पर टिके रहे. शुरुआती रुझान आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बन गया. हालांकि जैसे-जैसे रिजल्ट की तसवीर साफ होती गयी जदयू खेमे में उत्साह बढ़ता गया. रजौली, हिसुआ व नवादा से महागंठबंधन आगे रहा, वहीं वारिसलीगंज से भाजपा व गोविंदपुर से निर्दलीय मोहम्मद कमरान आगे रहे.कैमूर की चार सीटों में दो पर राजग, तो एक पर महागंठबंधन आगे रहा. मोहनिया स्थित वज्रगृह में मतगणना हुई. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अशोक सिंह बढ़त बनाये रहे. वहीं मोहनिया से निरंजन राम आगे रहे. भभुआ से जदयू के प्रमोद सिंह आगे रहे. वहीं, चैनपुर से बसपा के प्रत्याशी बढ़त पर थे.
BREAKING NEWS
महागंठबंधन व एनडीए दोनों ने फोड़े पटाखे
महागंठबंधन व एनडीए दोनों ने फोड़े पटाखेहर राउंड की काउंटिंग के बाद बदल रहे थे प्रत्याशियों व समर्थकों के भावसंवाददाता, गयामतगणना को लेकर रविवार को गया शहर में एनडीए व महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा. सुबह से ही दोनों गंठबंधनों के कार्यकर्ता व समर्थक टीवी से चिपके रहे. कई जगहों पर दुकानों, घरों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement