ट्रैक्टर व ऑटो में टक्कर, एक की मौत फोटो-02,03 घटनास्थल पर लोगों की भीड़.हादसे में ऑटो पर सवार कई लोग भी हुए घायलपरैया प्रखंड के राजपुर का था ईश्वरी सिंहप्रतिनिधि, टिकारी. पंचानपुर-गया मार्ग में दरियापुर के पास ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि ऑटो पर सवार कई लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग लगी. घटना की सूचना पर पंचानपुर ओपी प्रभारी मधुसूदन कुमार, दारोगा केएन पासवान व सैप के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. पंचानपुर ओपी प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान परैया प्रखंड की करहट्टा पंचायत के राजपुर गांव के रहनेवाले 55 वर्षीय ईश्वरी सिंह के रूप में हुई गयी. वह धर्मशाला से ऑटो पकड़ कर पंचानपुर बाजार में दीपावली की खरीदारी करने जा रहा था. इस दौरान दरियापुर के पास विपरित दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने ऑटो में जोर से टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद ऑटो का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में ऑटो पर सवार ईश्वरी सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये. घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक भागने में सफल रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है. इधर, सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे करहट्टा पंचायत की मुखिया रेणु मिश्रा ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत ईश्वरी सिंह के परिजनों को तीन हजार रुपये दिये. सामाजिक कार्यकर्ता अरुणोदय मिश्रा ने बताया कि फोन पर परैया बीडीओ से उनकी बात हुई है. बीडीओ आश्वासन दिया है कि सोमवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत ईश्वरी सिंह के आश्रितों को 20 हजार रुपये का चेक दिया जायेगा. ईश्वरी सिंह की मौत के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था.
BREAKING NEWS
ट्रैक्टर व ऑटो में टक्कर, एक की मौत
ट्रैक्टर व ऑटो में टक्कर, एक की मौत फोटो-02,03 घटनास्थल पर लोगों की भीड़.हादसे में ऑटो पर सवार कई लोग भी हुए घायलपरैया प्रखंड के राजपुर का था ईश्वरी सिंहप्रतिनिधि, टिकारी. पंचानपुर-गया मार्ग में दरियापुर के पास ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि ऑटो पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement