11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ अवैध बिजली होल्डरों के खिलाफ प्राथमिकी

नौ अवैध बिजली होल्डरों के खिलाफ प्राथमिकी टिकारी. अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल कर रहे लोगों (बिजली होल्डर) के खिलाफ शनिवार को बिजली विभाग के एसडीओ के नेतृत्व में चलायी गयी सघन छापेमारी में नौ लोगों के खिलाफ टिकारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अभियान में चार औद्योगिक परिसर में टोंका फंसा कर […]

नौ अवैध बिजली होल्डरों के खिलाफ प्राथमिकी टिकारी. अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल कर रहे लोगों (बिजली होल्डर) के खिलाफ शनिवार को बिजली विभाग के एसडीओ के नेतृत्व में चलायी गयी सघन छापेमारी में नौ लोगों के खिलाफ टिकारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अभियान में चार औद्योगिक परिसर में टोंका फंसा कर बिजली का इस्तेमाल करते पाया गया. सहायक विद्युत अभियंता (बिजली अापूर्ति अवर प्रमंडल टिकारी) बिजली एसडीओ अंबुज कुमार हिमांशु ने कहा कि जलालपुर गांव के सरोज यादव, सुरेंद्र यादव ने एलटी लाइन में टोंका फंसा कर बिजली का उपयोग कर रहे थे. उन पर 1,26,732 रुपये जुर्माना किया गया है. जलालपुर गांव के ही सर्वेश यादव पर सात हजार 774 रुपये, मनीष कुमार पर सात हजार 774 रुपये, कमल किशोर सिंह पर सात हजार 774 रुपये व नोनी गांव के सुरेंद्र बिंद पर 52,144 रुपये, मनोज चंद्रवंशी पर 41, 716 रुपये, मल्हेया के बंटी यादव पर 17, 864 रुपये व बबलू कुमार गुप्ता पर 3382 रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापेमारी में बिजली एसडीओ एके हिमांशु, छापेमारी दल ने कनीय विद्युत अभियंता विनोद कुमार चौधरी, कुशल श्रमिक रामस्वरूप प्रसाद व उपेंद्र कुमार शामिल थे. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें