सहायक शिक्षक को जान मारने की मिल रही धमकी डीएम से जान-माल की सुरक्षा की लगायी गुहार प्रधानाध्यापक पर तंग करने का लगाया आरोप प्रतिनिधि, टिकारीराजकीय मध्य विद्यालय जमुआरा के सहायक शिक्षक रामप्रभाव दूबे ने डीएम संजय कुमार अग्रवाल से अपने व परिजनों की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. सहायक शिक्षक को आशंका हैं कि स्कूल आने-जाने के दौरान कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोग उनका पीछा करते हैं. श्री दूबे ने 30 अक्तूबर की घटना का उल्लेख करते हुए कहा है कि सातवीं व आठवीं वर्ग का संयुक्त क्लास ले रहे थे. इसी बीच प्रधानाध्यापक सुमिरन शर्मा अपने दबंग सहयोगी दीपक शर्मा के साथ आये और प्रताड़ित करते हुए क्लास से बाहर बुला कर मारपीट करने लगे. उन्होंने प्रधानाध्यापक पर स्वजातीय ग्रामीणों के सहयोग से तंग करने व जबरन अनुपस्थित छात्रों की हाजिरी बनाने का भी आरोप लगाया है. श्री दूबे का कहना है कि उक्त घटना की शिकायत थाने में भी थी. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उल्टे आरोपितों द्वारा जान मारने की धमकी दी जा रही है. विद्यालय आने और जाने के दौरान रास्ते में पीछा किया जाता है. उक्त घटना से मेरा पूरा परिवार भय और दहशत में है. लापता छात्रा गया से बरामद टिकारी. पंचानपुर ओपी के पड़रिया गांव से लापता स्कूली छात्रा को टिकारी पुलिस ने गुरुवार को गया से बरामद कर लिया. इस संबंध में छात्रा की मां ने थाने में आवेदन देकर गलत नियत से अपहरण करने की आशंक व्यक्त की थी. टिकारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि बरामद छात्रा का न्यायालय में बयान लेने के बाद उसके परिजन को सौंप दिया गया है.
सहायक शक्षिक को जान मारने की मिल रही धमकी
सहायक शिक्षक को जान मारने की मिल रही धमकी डीएम से जान-माल की सुरक्षा की लगायी गुहार प्रधानाध्यापक पर तंग करने का लगाया आरोप प्रतिनिधि, टिकारीराजकीय मध्य विद्यालय जमुआरा के सहायक शिक्षक रामप्रभाव दूबे ने डीएम संजय कुमार अग्रवाल से अपने व परिजनों की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. सहायक शिक्षक को आशंका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement