Advertisement
300 स्कूली बच्चों के दांतों व आंखों का चेक-अप
बोधगया : शाक्य केयर फाउंडेशन ग्रुप यूएसए के नेतृत्व में सोमवार से बोधगया के टीकाबिगहा (भोजवर बगीचा) स्थित सिद्धार्थ कैंपेशन स्कूल परिसर में 300 स्कूली बच्चों व 50 आम लोगों के दांतों व आंखों का इलाज किया गया. नि:शुल्क इलाज के लिए अमेरिका से 10 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम यहां पहुंची है, जो आठ नवंबर […]
बोधगया : शाक्य केयर फाउंडेशन ग्रुप यूएसए के नेतृत्व में सोमवार से बोधगया के टीकाबिगहा (भोजवर बगीचा) स्थित सिद्धार्थ कैंपेशन स्कूल परिसर में 300 स्कूली बच्चों व 50 आम लोगों के दांतों व आंखों का इलाज किया गया.
नि:शुल्क इलाज के लिए अमेरिका से 10 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम यहां पहुंची है, जो आठ नवंबर तक इलाज करेगी. सिद्धार्थ कैंपेशन ट्रस्ट के सचिव विवेक कुमार कल्याण ने बताया कि डॉक्टर अपने साथ अत्याधुनिक मशीन के साथ दवा भी लेकर आये हैं.
उन्होंने बताया कि वियतनामी मूल के अमेरिका में रहनेवाले डॉक्टर फी वान अन्ह, फोन तामी, फाम विसेंट, ले यू, ले जीन, त्रान वे, हुआह थाई व अन्य के माध्यम से दांतों व आंखों की जांच कर दवाएं दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि अगले आठ नवंबर तक बोधगया के विभिन्न संस्थागत स्कूलों के बच्चों के दांतों व आंखों की जांच की जायेगी व जरूरत के हिसाब से नि:शुल्क चश्मा व दवाएं दी जायेंगी.
सोमवार को सिद्धार्थ कैंपेशन स्कूल व एक अन्य स्कूल के 300 बच्चों व आसपास के 50 गरीब लोगों के दांतों व आखों की जांच कर दवाएं दी गयीं. उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट के माध्यम से स्कूल चलाया जाता है और इसमें गरीब बच्चे पढ़ते हैं. अब चिकित्सा के माध्यम से भी गरीबों की सेवा की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement